जापान के टीकाकरण मंत्री ने खुद के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:12 IST2021-09-10T19:12:12+5:302021-09-10T19:12:12+5:30

Japan's Vaccination Minister Announces Himself to Join the Race for Prime Minister | जापान के टीकाकरण मंत्री ने खुद के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की

जापान के टीकाकरण मंत्री ने खुद के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की

तोक्यो, 10 सितंबर (एपी) जापान के टीकाकरण मंत्री तारो कोनो ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख पद की दौड़ में खुद के शामिल होने की शुक्रवार को घोषणा की। इस पद पर आसीन होने वाले नेता के ही संसद द्वारा प्रधानमंत्री चुने जाने की संभावना है।

कोनो (58) वाशिंगटन डी. सी. के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते हैं। युवा आबादी में उनके काफी प्रशंसक हैं, जिनके साथ वह सोशल मीडिया के जरिए संवाद करते हैं। हालांकि, जापान की राजनीति में इस तरह की चीज बहुत कम ही देखने को मिलती है।

कोनो ने तोक्यो में कोविड-19 महामारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं आपके विचारों को अपनाउंगा, आपके साथ सूचना साझा करूंगा, एक ठोस संदेश दूंगा और इस संकट से निकलने के लिए आपके साथ काम करूंगा।’’

कोनो ने दावेदारी की यह घोषणा प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के अचानक के उस ऐलान के एक हफ्ते बाद की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 29 सितंबर के मतदान में पार्टी के प्रमुख के तौर पर एक और कार्यकाल नहीं मांगेंगे। इसमें जीत हासिल करने वाला नेता ही संसद द्वारा प्रधानमंत्री चुना जाएगा क्योंकि पार्टी और इसके गठबंधन साझेदार के पास बहुमत है।

हालांकि, दो अन्य सांसदों ने भी अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है, जिनमें मध्यमार्गी पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा और पूर्व गृह मंत्री सानाई ताकैची शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan's Vaccination Minister Announces Himself to Join the Race for Prime Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे