सत्तारूढ़ एलडीपी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे जापान के प्रधानमंत्री सुगा

By भाषा | Published: September 3, 2021 09:25 AM2021-09-03T09:25:44+5:302021-09-03T09:25:44+5:30

Japan's Prime Minister Suga will not present his candidacy to lead the ruling LDP | सत्तारूढ़ एलडीपी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे जापान के प्रधानमंत्री सुगा

सत्तारूढ़ एलडीपी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे जापान के प्रधानमंत्री सुगा

तोक्यो, तीन सितंबर (एपी) जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे और इससे संकेत मिलते हैं कि सितंबर अंत तक वह जापानी नेता के तौर पर इस्तीफा दे सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसारक एनएचके ने यह जानकारी दी। एनएचके के अनुसार सुगा ने शुक्रवार को उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के कार्यकारी अधिकारियों को बताया कि वह पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे, जिसके लिए 29 सितंबर को चुनाव होने हैं। इसका मतलब है कि जापान को एक नया नेता मिलेगा, जो एलडीपी के प्रमुख के रूप में चुना जाएगा। पार्टी को संसद में बहुमत प्राप्त होने के कारण उसके नेता को ही जापान का नेता चुना जाएगा। गौरतलब है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तेजी से कार्रवाई ना करने और जन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद ओलंपिक आयोजित करने को लेकर सुगा की देश में काफी आलोचना की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan's Prime Minister Suga will not present his candidacy to lead the ruling LDP

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे