जापान ने परमाणु बम हमले के बाद 'ब्लैक रेन' पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ देने का फैसला किया
By भाषा | Updated: July 26, 2021 18:20 IST2021-07-26T18:20:40+5:302021-07-26T18:20:40+5:30

जापान ने परमाणु बम हमले के बाद 'ब्लैक रेन' पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ देने का फैसला किया
तोक्यो, 26 जुलाई (एपी) जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने हिरोशिमा के उन 84 निवासियों को सरकारी चिकित्सा लाभ देने का फैसला किया है, जो शहर में परमाणु बम हमले के बाद अत्यधिक रेडियोधर्मी "ब्लैक रेन" की चपेट में आए थे।
सुगा के इस फैसले से केंद्र सरकार के साथ इन पीड़ितों की एक लंबी कानूनी लड़ाई समाप्त हो गई।
सरकार ने "ब्लैक रेन" पीड़ितों के लिए चिकित्सा सहायता में देरी की, जो चिकित्सा देखभाल के लिए, बचे लोगों की पात्रता तय करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सीमा से बाहर बताए जा रहे थे।
गौरतलब है कि 14 जुलाई को, हिरोशिमा उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा कि ये 84 लोग भी परमाणु बम हमले में बचे हुए अन्य लोगों के समान लाभ के लिए पात्र हैं जो कि निर्धारित सीमा के अंदर हैं और सरकार को राज्य स्वास्थ्य देखभाल लाभों के लिए उनके आवेदनों को प्रमाणित करने का आदेश दिया।
सुगा ने हिरोशिमा के गवर्नर और मेयर के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "मैंने फैसले के बारे में ध्यान से सोचा है, और मेरा मानना है कि 84 वादियों को परमाणु बमबारी पीड़ितों के मुआवजे कानून और उसके नियम के तहत मदद की जानी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "मैंने उच्चतम न्यायालय में अपील नहीं करने का फैसला किया है।"
सुगा ने कहा कि सरकार इन लोगों को "हिबाकुशा" या परमाणु बम पीड़ितों के रूप में मान्यता देने वाले प्रमाण पत्र जारी करना शुरू करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।