पाकिस्तान पर हमले की साजिश रच रहा भारत, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बोले- चीन के साथ विवाद से ध्यान हटाने की कोशिश

By भाषा | Published: June 24, 2020 06:22 PM2020-06-24T18:22:53+5:302020-06-24T18:22:53+5:30

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत हमले की साजिश रच रहा है। मोदी सरकार विपक्ष के सवाल का जवाब नहीं दे रही है। चीन का बहाना बनाकर भारत सरकार कुछ भी कर सकती है।

Jammu and Kashmir Pakistan china delhi India plotting attack Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi divert attention dispute | पाकिस्तान पर हमले की साजिश रच रहा भारत, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी बोले- चीन के साथ विवाद से ध्यान हटाने की कोशिश

चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह "कोई दुस्साहस" करता है तो पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा। (file photo)

Highlightsभारत का रुख स्पष्ट है (सब देख सकते हैं) क्योंकि वह चीन के साथ अपने सीमा विवाद से ध्यान पाकिस्तान की ओर हटाना चाहता है।पाकिस्तान के खिलाफ भारत 'फॉल्स फ्लैग आपरेशन’ (ऐसी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई जिसमें कार्रवाई करने वाले की पहचान अस्पष्ट हो) शुरू करने का बहाना ढूंढ रहा है। मोदी सरकार की आलोचना का जिक्र करते हुए कहा, "भारत में विपक्ष सवाल उठा रहा है कि उनकी सरकार जवाब नहीं दे रही है।"

इस्लामाबादः पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को भारत पर आरोप लगाया कि वह चीन के साथ सीमा विवाद से अपने विपक्ष का ध्यान हटाने के लिए उनके देश पर हमले की साजिश रच रहा है। भारत ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान से कहा था कि वह नयी दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग से कर्मचारियों की संख्या में कटौती करे।

कुरैशी ने ‘जियो पाकिस्तान’ चैनल से बातचीत करते हुए कहा, "भारत का रुख स्पष्ट है (सब देख सकते हैं) क्योंकि वह चीन के साथ अपने सीमा विवाद से ध्यान पाकिस्तान की ओर हटाना चाहता है।" उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत 'फॉल्स फ्लैग आपरेशन’ (ऐसी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई जिसमें कार्रवाई करने वाले की पहचान अस्पष्ट हो) शुरू करने का बहाना ढूंढ रहा है। लेकिन उन्होंने इसका कोई ब्यौरा नहीं दिया और न ही कोई सबूत दिया।

भारत में विपक्ष सवाल उठा रहा है कि उनकी सरकार जवाब नहीं दे रही है

उन्होंने चीन के साथ सीमा विवाद पर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना का जिक्र करते हुए कहा, "भारत में विपक्ष सवाल उठा रहा है कि उनकी सरकार जवाब नहीं दे रही है।" कुरैशी ने भारत को उनके देश पर कोई हमला करने से परहेज करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह "कोई दुस्साहस" करता है तो पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देगा।

उन्होंने कहा कि भारत ने नयी दिल्ली में पाकिस्तानी राजनयिकों के खिलाफ जासूसी के बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में पाकिस्तानी कर्मचारियों को परेशान किया गया और अधिकारियों द्वारा उनकी कारों का पीछा किया गया।

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने न केवल आरोपों की निंदा की, बल्कि उन्हें खारिज भी किया। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय मिशन के प्रभारी को मंगलवार को तलब किया गया था और उनसे कहा गया कि भारतीय कर्मचारियों से भी ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।

लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े और जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपार क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान इरफान अहमद मीर, इरफान अहमद खान, कैसर रहमान खान और सुहैल अहमद गनी के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ कि वे पुटखा पुलिस चौकी पर एक ग्रेनेड फेंकने में लिप्त थे।’’

प्रवक्ता ने कहा कि ग्रेनेड फेंकने का काम उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकवादी फयाज अहमद वार उर्फ उमर और एक विदेशी आतंकवादी ने सौंपा था जिसका कोड नाम उस्मान है। इन्हें ग्रेनेड फेंकने का काम आतंकवादी बनने की परीक्षा के तौर पर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस रिकार्ड के अनुसार वे क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादियों को साजो सामान और ठिकाना मुहैया कराने में लिप्त थे। वे साथ ही अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में भी लिप्त थे। यह भी पता चला कि वे सोशल मीडिया के जरिये सक्रिय आतंकवादियों के साथ सम्पर्क में थे।’’

Web Title: Jammu and Kashmir Pakistan china delhi India plotting attack Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi divert attention dispute

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे