जेम्स बांड कोई भी हो सकता है चाहे वह महिला, पुरुष या किसी भी नस्ल का हो: अभिनेत्री लशाना लिंच

By भाषा | Updated: September 12, 2021 20:17 IST2021-09-12T20:17:30+5:302021-09-12T20:17:30+5:30

James Bond can be anyone be it female, male or any race: Actress Lashana Lynch | जेम्स बांड कोई भी हो सकता है चाहे वह महिला, पुरुष या किसी भी नस्ल का हो: अभिनेत्री लशाना लिंच

जेम्स बांड कोई भी हो सकता है चाहे वह महिला, पुरुष या किसी भी नस्ल का हो: अभिनेत्री लशाना लिंच

लंदन, 12 सितंबर आगामी जेम्स बांड फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री लशाना लिंच ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह भविष्य में इस सीरिज की आने वाली फिल्मों में मुख्य किरदार निभा सकती है।

द गार्डियन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा. “नहीं। क्या आप मुझे नहीं चाहते हैं।” लिंच (33) ने कहा कि अगली बांड फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका कोई भी निभा सकता है चाहे वह पुरुष, महिला, युवा या वृद्ध हो, या किसी भी नस्ल का हो।

लिंच ने कहा, “हम ऐसे समय में हैं जब फिल्म उद्योग दर्शकों को केवल वह नहीं परोस रहा, जो दर्शक देखना चाहते है। असल में वे दर्शकों को वह दिखा रहे हैं जो वे दर्शकों को दिखाना चाहते हैं। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘बांड के किरदार में कोई भी हो सकता है। वह अश्वेत, श्वेत, एशियाई या मिश्रित नस्ल का हो सकता है। वह युवा या बूढ़ा हो सकता है। अगर दो साल का बच्चा भी बांड का किरदार निभाएगा तो हर कोई सिनेमाघरों में यह देखने जाएंगे कि वह दो साल का बच्चा क्या कर रहा है।”

लिंच ने आने वाली बांड फिल्म में नेओमी की भूमिका निभाई है और ऐसी खबरें हैं कि भविष्य में वह जेम्स बांड का किरदार अदा करेंगी। “नो टाईम टू डाई” फिल्म में अभिनेता डेनियल क्रेग अंतिम बार बांड की भूमिका में नजर आयेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: James Bond can be anyone be it female, male or any race: Actress Lashana Lynch

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे