इटली ने काबुल से अपने कर्मियों को निकाला
By भाषा | Updated: August 16, 2021 16:23 IST2021-08-16T16:23:44+5:302021-08-16T16:23:44+5:30

इटली ने काबुल से अपने कर्मियों को निकाला
मिलान, 16 अगस्त (एपी) इटली ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से अपने दूतावास के 70 कर्मियों और अफगान कर्मचारियों को बाहर निकाला है।
इटली के कर्मचारियों को लेकर निकले विमान के सोमवार को रोम पहुंचने की संभावना है। काबुल अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन पर लिये गये एक वीडियो को इटली के रक्षा मंत्रालय ने जारी किया, जिसमें लोगों को अंधेरे में खड़े एक विमान पर सवार होने के लिए चलित सीढ़ियों पर चढ़ते देखा जा सकता है।
यह अभियान इटली के राजनयिक स्टाफ, नागरिकों और उनके अफगान कर्मियों तथा उनके परिजनों को तेजी से निकालने के ऑपरेशन एक्विला ओमनिया का हिस्सा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।