रोम/पेरिस: विश्वभर में कोरोना वायरस का हाहाकार मच गया है। कोरोना वायरस के कारण इटली में मरनेवालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है. इटली में 427 और लोगों की मौत के साथ मरनेवालों की कुल संख्या 3405 तक पहुंच गई है. चीन में पिछले वर्ष दिसंबर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद से वहां 3245 लोगों की मौत हुई है.
स्पेन में पिछले 24 घंटे में में 165 मौतें हुई है, जबकि 2625 नए मरीज मिले हैं. यहां कुल मौतों की संख्या 803 हो गई है. ब्रिटेन में 24 घंटों में 40 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 144 पर पहुंच गया है. फ्रांस में 24 घंटों में 21 मौतें हुई हैं और आंकड़ा 171 पर पहुंच गया है. यहां 1861 नए मरीज मिले हैं. ईरान में भी 1046 नए मरीज मिले हैं, जबकि 24 घंटों में 149 मौतें हुई हैं. यहां कुल मौतों की संख्या 1284 है.
जानें इन 10 बड़े देशों में कोरोना की ताजा स्थिति
यूरोप में लाखों
यूरोप में लाख से अधिक मरीज इसके साथ ही यूरोप में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आज बढ़कर एक लाख के पार हो गई. यूरोपीय देशों में कोरोना के अब तक 100,470 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4,752 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज करा चुके लोगों की संख्या संक्रमित लोगों की संख्या से काफी कम है, क्योंकि कई देशों में केवल बेहद गंभीर लक्षणों वाले लोगों की ही जांच की जा रही है।
लाखों लोग मर सकते हैं
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने चेतावनी दी कि अगर कोरोना वायरस को फैलने से नहीं रोका गया तो इससे लाखों लोग मर सकते हैं. उन्होंने कहा, ''अगर हम जंगल की आग की तरह विषाणु को फैलने देते हैं, खासकर दुनिया के गरीब देशों में, तो इससे लाखों लोगों की मौत हो सकती है. वैश्विक एकजुटता न केवल नैतिक आवश्यकता है,बल्कि हर किसी के हित में है.''