ओपनएआई को लगा बड़ा झटका! डेटा चोरी के आरोप में इटली ने चैटजीपीटी पर लगाया बैन, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: April 1, 2023 01:16 PM2023-04-01T13:16:12+5:302023-04-01T13:50:50+5:30

इस बैन पर बोलते हुए इटली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी को इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह को दे दी गई है। ऐसे में वे आशा करते है कि शनिवार से यह टूल इटली में एक्सेस नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कंपनी इस बैन को नजरअंदाज करती है तो सरकार उस पर जुर्माना भी लगा सकती है।

Italy bans open ai ChatGPT on charges of data theft no age verifications know the whole matter | ओपनएआई को लगा बड़ा झटका! डेटा चोरी के आरोप में इटली ने चैटजीपीटी पर लगाया बैन, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: Twitter @OpenAI

Highlightsओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी को बड़ा झटका लगा है। इटली ने कुछ समय के लिए चैटजीपीटी पर बैन लगा दिया है। यह बैन डेटा चोरी और टूल पर ऐज-वेरिफिकेशन जैसे सिस्टम नहीं होने के आरोप में लगा है।

रोम: ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) को बड़ा झटका लगा है। खबर के अनुसार, शुक्रवार को इटली में कुछ समय के लिए चैटजीपीटी को कथित तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।  बता दें कि दुनिया में यह पहला मामला है जहां किसी सरकार ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को ब्लॉक किया है।

हालांकि इस बैन के बाद चैटजीपीटी के संस्थापक सैम ऑल्टमैन का बयान भी सामने आया है और उन्होंने इस बोलते हुए कहा है कि इटली उनके सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है और वे वहां जल्द ही यात्रा भी करेंगे। वहीं इससे पहले अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने चैटजीपीटी की खूब तारीफ भी की थी और इसे 40 वर्षों में सबसे "क्रांतिकारी" तकनीक बताया था। 

क्या है पूरा मामला

एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार,  इटली के डेटा संरक्षण प्राधिकरण ने चैटजीपीटी के निर्माता ओपनएआई पर अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी करने का आरोप लगाया है। ऐसे में इसे देखते हुए इटली ने कुछ समय के लिए चैटजीपीटी को देश में बैन कर दिया है। यही नहीं इटली के डेटा संरक्षण प्राधिकरण ने चैटजीपीटी पर यह भी आरोप लगाया है कि यह एआई टूल इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने वाले नाबालिगों की पहचान भी नहीं कर सकती है। उनके अनुसार, नाबालिगों को अवैध कंटेंट के संपर्क में आने से रोकने के लिए चैटजीपीटी में ऐज-वेरिफिकेशन सिस्टम भी नहीं है। 

हालांकि इस बैन को लेकर कंपनी के तरफ से तुरंत कोई बयान भी सामने नहीं आया है और शुक्रवार शाम तक लोग चैटजीपीट से इटली में सवाल पूछते हुए दिखाई दिए हैं। इस पर बोलते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि इस बैन को लेकर कंपनी को शुक्रवार सुबह जानकारी दे दी गई है और यह संभव नहीं है कि एक ही दिन में इटली में इस टूल के एक्सेस को रोका नहीं जा सकता है। ऐसे में प्रवक्ता ने कहा है कि वे शनिवार तक आशा करते है कि यह टूल इटली में एक्सेस नहीं होगा। प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि अगर वे इस बैन को नजरअंदाज करते है तो कंपनी पर जुर्मीना भी लगाया जाएगा। 

बैन पर क्या बोले चैटजीपीटी के संस्थापक 

इस प्रतिबंध पर बोलते हुए चैटजीपीटी के संस्थापक सैम ऑल्टमैन ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि इटली में चैटजीपीटी की सर्विस बंद कर दी गई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा है कि हम इटली के सभी प्राइवेसी कानूनों का पालन करते है। सैम ने ट्वीट में यह भी कहा है कि इटली उनके पसंदीदा जगहों में से एक है और वे वहां फिर से जाने के लिए काफी उत्सुक है। 
 

Web Title: Italy bans open ai ChatGPT on charges of data theft no age verifications know the whole matter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे