हर्षवर्धन शृंगला ने कहा, अमेरिका में हजारों प्रत्यक्ष-परोक्ष रोजगार का सृजन भारतीय आईटी कंपनियों ने किया है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 24, 2019 13:44 IST2019-07-24T13:42:22+5:302019-07-24T13:44:42+5:30

विलसन केंद्र के एशिया कार्यक्रम और नासकॉम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शृंगला ने कहा कि भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अरबों डॉलर का निवेश किया है। शृंगला ने कहा, ''भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबारी रिश्तों को बढ़ावा देने एवं मजबूती देने में अहम पक्ष है।''

IT industry holds key in strengthening ties with US: Indian envoy in US | हर्षवर्धन शृंगला ने कहा, अमेरिका में हजारों प्रत्यक्ष-परोक्ष रोजगार का सृजन भारतीय आईटी कंपनियों ने किया है

शृंगला ने कहा है कि भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी संबंधों को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण पक्ष है।

Highlightsभारतीय राजदूत ने कहा कि भारत की 'सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अमेरिकी कंपनियों के वैश्विक परिचालन की प्रतिस्पर्धा में योगदान किया है।इस दौरान इन कंपनियों को अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार की संभावनाएं तलाशने में मदद की जाएगी। 

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी संबंधों को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण पक्ष है।

विलसन केंद्र के एशिया कार्यक्रम और नासकॉम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शृंगला ने कहा कि भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अरबों डॉलर का निवेश किया है। शृंगला ने कहा, ''भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबारी रिश्तों को बढ़ावा देने एवं मजबूती देने में अहम पक्ष है।''

भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत की 'सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अमेरिकी कंपनियों के वैश्विक परिचालन की प्रतिस्पर्धा में योगदान किया है।' उन्होंने कहा कि 'इस तरह अमेरिका में हजारों प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार का सृजन हुआ।'

इसी बीच अमेरिका और भारत के सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने के अपने प्रयासों के तहत नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नासकॉम) हाल में छोटे एवं मझोले उद्योगों (एसएमई) का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर अमेरिका पहुंचा है। इस दौरान इन कंपनियों को अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार की संभावनाएं तलाशने में मदद की जाएगी। 

Web Title: IT industry holds key in strengthening ties with US: Indian envoy in US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे