इजराइल के प्रधानमंत्री रविवार को यूएई की पहली आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे

By भाषा | Updated: December 12, 2021 17:55 IST2021-12-12T17:55:45+5:302021-12-12T17:55:45+5:30

Israel's Prime Minister to pay his first official visit to UAE on Sunday | इजराइल के प्रधानमंत्री रविवार को यूएई की पहली आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे

इजराइल के प्रधानमंत्री रविवार को यूएई की पहली आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे

यरुशलम, 12 दिसंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने घोषणा की है कि वह रविवार को पहली आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे। उनके मुताबिक यह ईरान के साथ परमाणु वार्ता की जद्दोजहद की पृष्ठभूमि में व्यापक क्षेत्रीय कूटनीति का हिस्सा है।

बेनेट एक दिन की अबू धाबी की यात्रा के दौरान यूएई के क्रॉउन प्रिंस (युवराज) मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे और यह इजराइल और उसके नए नेता दोनों के लिए मील का पत्थर है। इजराइल और यूएई ने अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की मध्यस्थता में रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए कथित अब्राहम संधि की थी। इसी तरह की संधि बहरीन, सूडान और मोरक्को के साथ की गई थी।

बेनेट के कार्यालय ने कहा कि वह बिन जायद के साथ बैठक के दौरान ‘‘आर्थिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिससे दोनों देशों की समृद्धि, कल्याण और स्थिरता को मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’

बेनेट की यह यात्रा यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान की तेहरान यात्रा के बाद हो रही है, जहां पर उन्होंने ईरान के नए कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रियासी से तनाव कम करने की कोशिश के तहत मुलाकात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel's Prime Minister to pay his first official visit to UAE on Sunday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे