इजराइली राष्ट्रपति ने गाजा से रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से बात की

By भाषा | Updated: May 19, 2021 01:04 IST2021-05-19T01:04:25+5:302021-05-19T01:04:25+5:30

Israeli President speaks to family of Indian woman who lost her life in rocket attack from Gaza | इजराइली राष्ट्रपति ने गाजा से रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से बात की

इजराइली राष्ट्रपति ने गाजा से रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से बात की

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, 18 मई इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने 11 मई को गाजा से फलस्तीनी उग्रवादियों के रॉकेट हमले में जान गंवाने वाली भारतीय महिला के परिवार से बुधवार को बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की ।

केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली सौम्या संतोष (30) इजराइल के अशकेलॉन शहर के एक घर में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी, जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय वह अपने पति से वीडियो कॉल के जरिए बात कर रही थी।

इजराइल के राष्ट्रपति और संतोष के परिवार के बीच हुई बातचीत की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, लेकिन रिवलिन के सलाहकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राष्ट्रपति ने भारतीय महिला के परिवार से बात की थी।

भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मलका ने भी पिछले सप्ताह संतोष के परिवार से बात की थी।

उन्होंने ट्वीट किया था, "मैंने हमास के आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाली सौम्या संतोष के परिवार से बात कर उनके दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर अपनी और इजराइल की ओर से शोक व्यक्त किया। पूरा देश उनके निधन को लेकर शोकाकुल है। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।’’

संतोष पिछले सात साल से इजराइल में रह रही थी और उसका नौ साल का बेटा है, जो उसके पति के पास केरल में रहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israeli President speaks to family of Indian woman who lost her life in rocket attack from Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे