इजराइल के विदेश मंत्री ने यूएई की सरकारी यात्रा
By भाषा | Updated: June 30, 2021 20:48 IST2021-06-30T20:48:27+5:302021-06-30T20:48:27+5:30

इजराइल के विदेश मंत्री ने यूएई की सरकारी यात्रा
दुबई (संयुक्त अरब अमीरात), 30 जून (एपी) इजराइल के विदेश मंत्री याइर लापिद ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी पहली सरकारी यात्रा के दौरान स्वीकार किया कि जब यरुशलम में तनाव बढ़ता है, तो उसकी प्रतिध्वनि पूरे क्षेत्र में होती है।
याइर लापिद ने दुबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई भी इस तथ्य से इनकार नहीं कर रहा है कि यरुशलम में तनाव से पूरे क्षेत्र को खतरा है।’’
उन्होंने खाड़ी अरब देश की ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में चुनिंदा विदेशी मीडिया से बात की।
नौ महीने पहले दोनों देशों द्वारा पूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए सहमत होने के बाद से यह संयुक्त अरब अमीरात की किसी इजराइल मंत्री की यह पहली आधिकारिक यात्रा थी।
हालांकि, इस यात्रा को अमीराती मीडिया में बहुत अधिक तवज्जो नहीं मिली और लापिद की अबू धाबी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ मुलाकात नहीं हुई। लापिद ने इसके बजाय अपने अमीराती समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की, जिन्होंने मंगलवार को इजराइल प्रतिनिधिमंडल के लिए एक आधिकारिक स्वागत कार्यक्रम की मेजबानी की।
लापिद ने अपनी यात्रा के दौरान अबू धाबी और दुबई में इजराइल राजनयिक मिशनों का भी उद्घाटन किया।
अमीराती कैबिनेट के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इजरायल की यात्रा नहीं की है, हालांकि यूएई ने तेल अवीव में एक राजनयिक उपस्थिति स्थापित की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।