इजराइली गोताखोर को मिली 900 साल पुरानी तलवार

By भाषा | Updated: October 19, 2021 18:57 IST2021-10-19T18:57:42+5:302021-10-19T18:57:42+5:30

Israeli diver found 900-year-old sword | इजराइली गोताखोर को मिली 900 साल पुरानी तलवार

इजराइली गोताखोर को मिली 900 साल पुरानी तलवार

यरुशलम, 19 अक्टूबर (एपी) एक इजराइली गोताखोर को देश के भूमध्यसागरीय तट के पास 900 साल पुरानी तलवार मिली है।

इजराइल के पुरावशेष प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि गोताखोर श्लोमी कात्जिन पिछले सप्ताहांत गोता लगाने के लिए उत्तरी इजराइल गया था। उसी दौरान उसने कुछ प्राचीन कलाकृतियों देखी जिनमें लंगर, मिट्टी के बर्तन और एक मीटर लंबी तलवार भी शामिल थी।

गोताखोर को यह तलवार पांच मीटर गहरे पानी में तट से करीब 150 मीटर की दूरी पर मिली। विशेषज्ञों का कहना है कि प्राचीन काल में उस क्षेत्र में जहाज लंगर डालते थे और वहां कई पुरातात्विक खजाने हो सकते हैं। उनमें से कुछ 4,000 साल पहले तक के हो सकते हैं।

गोताखोर ने तलवार सरकारी विशेषज्ञों को सौंप दी है, जिसके 900 साल पुरानी होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israeli diver found 900-year-old sword

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे