इजराइल ने महामारी से जूझ रहे भारत के लिए चिकित्सा सामग्री की दूसरी खेप भेजी
By भाषा | Updated: May 7, 2021 22:51 IST2021-05-07T22:51:20+5:302021-05-07T22:51:20+5:30

इजराइल ने महामारी से जूझ रहे भारत के लिए चिकित्सा सामग्री की दूसरी खेप भेजी
यरुशलम, सात मई इजराइल ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए शुक्रवार को तीन बड़े ऑक्सीजन जेनरेटर संयंत्र के उपकरणों समेत चिकित्सा सामग्री की दूसरी खेप भारत भेजी है।
भारतीय वायु सेना के एक विमान ने 360 ऑक्सीजन सांद्रक और तीन ऑक्सीजन जेनरेटर संयंत्र के उपकरणों की खेप लेकर शुक्रवार दोपहर बेन-गुरियन हवाई अड्डे से भारत के लिए उड़ान भरी।
खेप भेजे जाने की पुष्टि करते हुए इजराइल के विदेश मंत्री गबी अशकेनजी ने कहा, ‘‘हम भारत के साथ आज उसी तरह एकजुटता के साथ खड़े हैं, जिस तरह भारत ने कोरोना संकट के समय इजराइल को जरूरी चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की थी।’’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में हमारे मित्र देश भारत के लिए इजराइल से कुछ और विमान चिकित्सकीय सामग्री लेकर जाएंगे।’’
इजराइल ने मंगलवार को जीवनरक्षक उपकरणों की पहली खेप भारत भेजी थी और वादा किया था कि इस हफ्ते और खेप भेजी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।