इजराइल: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में हुए भर्ती, लगेगा पेसमेकर, बोले- 'अच्छा महसूस कर रहा हूं, डॉक्टरों का कहना मान रहा हूं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 23, 2023 09:43 IST2023-07-23T09:33:38+5:302023-07-23T09:43:44+5:30

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आपातकालीन प्रक्रिया के तहत पेसमेकर लगवाने के लिए अस्पताल में दाखिल हुए हैं।

Israel: Prime Minister Benjamin Netanyahu admitted to hospital, will be fitted with a pacemaker, said- 'Feeling good, obeying doctors' | इजराइल: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में हुए भर्ती, लगेगा पेसमेकर, बोले- 'अच्छा महसूस कर रहा हूं, डॉक्टरों का कहना मान रहा हूं'

इजराइल: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में हुए भर्ती, लगेगा पेसमेकर, बोले- 'अच्छा महसूस कर रहा हूं, डॉक्टरों का कहना मान रहा हूं'

Highlightsपीएम नेतन्याहू आपातकालीन प्रक्रिया के तहत पेसमेकर लगवाने के लिए अस्पताल में दाखिल हुए हैंप्रधानमंत्री नेतन्याहू को इजराइल के शीबा अस्पताल में पेसमेकर लगेगा उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी

तेल अवीव:इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अस्वस्थ्य हैं और उन्हें पेस मेकर लगाने के लिए रविवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में इजरायली सरकार की ओर कहा गया है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू आपातकालीन प्रक्रिया के तहत पेसमेकर लगवाने के लिए अस्पताल में दाखिल हुए हैं।

नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री को इजराइल के शीबा अस्पताल में पेसमेकर लगेगा, जहां पिछले सप्ताह भी उनका इलाज किया गया था। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और वह विवादास्पद न्यायिक पुनरावलोकन की योजना पर संसद में होने वाली संभावित वोटिंग से पहले नेसेट या संसद में मौजूद रहेंगे।

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार देर रात 2 बजे एक वीडियो बयान जारी करके प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि पिछले सप्ताह उन्हें निर्जलीकरण की समस्या के कारण कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था और उसी वक्त उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों ने उपकरण लगाया था। शनिवार रात उस उपकरण में अलार्म बज उठा, जिसका सीधा अर्थ था कि उन्हें तत्काल पेसमेकर की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अस्पताल में भर्ती होने के संबंध मे कहा, "मैं अभी बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैं अपने डॉक्टरों के कहे परामर्श के अनुसार कार्य कर रहा हूं।"

वहीं दूसरी ओर से प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू को बेहोश करके पेसमेकर लगाया जाएगा। इसलिए जब तक वो अचेत अवस्था में रहेंगे, उनकी जगह न्याय मंत्री यारिव लेविन प्रधानमंत्री की भूमिका में रहेंगे।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू पेसमेकर लगवाने के अस्पताल जाते वक्त भी अपनी विवादास्पद न्यायिक पुनरावलोकन की योजना पर आगे बढ़ने की कसम खाई। पीएम नेतन्याहू के दफ्तर ने इस बात की घोषणा उस वक्त की है, जब नेतन्याहू अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और दूसरी ओर उनकी विवादास्पद न्यायिक पुनरावलोकन के विरोध में इजराइल की सड़कों पर व्यापक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।

मालूम हो की पीएम नेतन्यागू की विवादास्पद न्यायिक पुनरावलोकन योजना के कारण कई महीनों तक विरोध प्रदर्शन हुए हैं और सोमवार को संसद में होने वाले अहम मतदान से पहले शनिवार रात हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे।

Web Title: Israel: Prime Minister Benjamin Netanyahu admitted to hospital, will be fitted with a pacemaker, said- 'Feeling good, obeying doctors'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे