लाइव न्यूज़ :

Israel-Palestine Crisis: पीएम मोदी ने बोले- हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं, हमास की घुसपैठ को आतंकवादी हमला कहा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 7, 2023 17:40 IST

हमास लड़ाकों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ करते हुए शनिवार तड़के भारी संख्या में रॉकेट दागे। इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद क्षेत्र में जबरदस्त तनाव इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही है

Israel-Palestine Crisis Live Updates: गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास द्वारा  इजराइल पर हमले के बाद क्षेत्र में जबरदस्त तनाव है।  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी है और कहा है कि दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे। 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही है और हमले आतंकी का्र्ऱवाई कहा है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।"

बता दें कि हमास लड़ाकों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ करते हुए शनिवार तड़के भारी संख्या में रॉकेट दागे।  इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। 

इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज भी वायरल हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली महिलाओं को जबरदस्ती गाजा पट्टी ले जाते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर एक मृत महिला के शव के साथ बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे इजराइल की सैनिक कहा जा रहा है। 

जवाबी कार्रवाई में इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला किया है। इजरायली वायुसेना के ट्वीट के मुताबिक, इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।

इजराइली मीडिया के मुताबिक, दक्षिणी इजराइल में कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने संख्या बताए बिना कहा कि कई नागरिक घायल हैं। इजराइली सेना ने बताया कि उसके सैनिक कम से कम सात जगहों से घुसपैठ करने वाले हमास लड़ाकों के साथ लड़ रहे हैं। नौसेना ने कहा कि हमास लड़ाकों ने हवाई और समुद्री रास्तों से घुसपैठ को अंजाम दिया है। हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है। एक सार्वजनिक बयान में, मोहम्मद दीफ ने कहा कि ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए। हमास के सैन्य नेता ने सभी फलस्तीनियों से इजराइल का मुकाबला करने का आग्रह करते हुए कहा कि हमने यह कहने का निर्णय लिया है कि अब बहुत हो गया।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीबेंजामिन नेतन्याहूइजराइलPalestine
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद