Israel-Palestine Crisis Live Updates: गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद क्षेत्र में जबरदस्त तनाव है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी है और कहा है कि दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही है और हमले आतंकी का्र्ऱवाई कहा है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।"
बता दें कि हमास लड़ाकों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ करते हुए शनिवार तड़के भारी संख्या में रॉकेट दागे। इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज भी वायरल हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली महिलाओं को जबरदस्ती गाजा पट्टी ले जाते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर एक मृत महिला के शव के साथ बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे इजराइल की सैनिक कहा जा रहा है।
जवाबी कार्रवाई में इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला किया है। इजरायली वायुसेना के ट्वीट के मुताबिक, इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।
इजराइली मीडिया के मुताबिक, दक्षिणी इजराइल में कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने संख्या बताए बिना कहा कि कई नागरिक घायल हैं। इजराइली सेना ने बताया कि उसके सैनिक कम से कम सात जगहों से घुसपैठ करने वाले हमास लड़ाकों के साथ लड़ रहे हैं। नौसेना ने कहा कि हमास लड़ाकों ने हवाई और समुद्री रास्तों से घुसपैठ को अंजाम दिया है। हमास की सैन्य शाखा के एक नेता का कहना है कि सशस्त्र समूह ने इजराइल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है। एक सार्वजनिक बयान में, मोहम्मद दीफ ने कहा कि ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म शुरू करते हुए शनिवार तड़के इजराइल में 5,000 रॉकेट दागे गए। हमास के सैन्य नेता ने सभी फलस्तीनियों से इजराइल का मुकाबला करने का आग्रह करते हुए कहा कि हमने यह कहने का निर्णय लिया है कि अब बहुत हो गया।