Israel-Palestine Conflict: हमास के हमले में मरने वालों का आंकड़ा 300 के पार, युद्धग्रस्त इजरायल में फंसे मेघालय के 27 लोग

By अंजली चौहान | Published: October 8, 2023 11:01 AM2023-10-08T11:01:32+5:302023-10-08T11:04:15+5:30

हमास के सैन्य कमांडर मुहम्मद अल-दीफ़ ने ऑपरेशन को "अल-अक्सा स्टॉर्म" कहा और कहा कि इजराइल पर हमला महिलाओं पर हमलों, यरूशलेम में अल-अक्सा मस्जिद को अपवित्र करने और गाजा की चल रही घेराबंदी की प्रतिक्रिया थी।

Israel-Palestine Conflict Death toll in Hamas attack crosses 300 27 people from Meghalaya stranded in war-torn Israel | Israel-Palestine Conflict: हमास के हमले में मरने वालों का आंकड़ा 300 के पार, युद्धग्रस्त इजरायल में फंसे मेघालय के 27 लोग

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsइजरायल पर हमास आतंकियों के हमले में 300 से ज्यादा लोगों की मौतयरुशलम में मेघालय के 27 लोग फंसेपीएम नेतन्याहू बोले हम युद्ध जीतेंगे

Israel-Palestine Conflict: इजरायल में हमास द्वारा किए गए आतंकी हमले में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि इजराइल पर हमास आतंकवादी समूह के बहु-मोर्चे के हमले से मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी जारी रहने की आशंका है। कम से कम 1,590 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल के नागरिकों के साथ-साथ इजरायल के रक्षा सैनिकों का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें गाजा में लाया गया है। हमास ने दावा किया है कि बंधकों की संख्या इजराइल की जानकारी से कहीं अधिक है।

वहीं, इजरायल के यरुशलम में पवित्र तीर्थयात्रा के लिए जाने वाले मेघालय के 27 नागरिक बेथलहम में फंस गए हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने ट्वीट कर कहा कि मैं उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क करूंगा।

बता दें कि शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे (स्थानीय समय) गाजा से इजराइल की ओर रॉकेट हमले शुरू हो गए, जिससे तेल अवीव, रेहोवोट, गेडेरा और अश्कलोन सहित कई शहर प्रभावित हुए। इसके बाद हमास के कई आतंकवादी गाजा पट्टी से इजराइल में प्रवेश कर गए और इजराइली शहरों पर कब्जा कर लिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने भी हमला शुरू कर दिया है। आईडीएफ ने कहा है कि उसने गाजा के ठीक उत्तर में ज़िकिम बीच के रास्ते इजराइल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया है। आईडीएफ का कहना है कि उसने आतंकवादियों को इजरायली समुदायों में घुसपैठ करने से रोका। इजरायली मीडिया के मुताबिक, सेना का यह भी कहना है कि उसने हाल ही में गाजा में हमास द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तीन परिचालन स्थलों पर हमला किया है। इजरायली सुरक्षा बलों ने दक्षिणी शहर ओफाकिम के एक घर में बंधक बनाए गए लोगों की एक अज्ञात संख्या को भी बचाया है। 

हम युद्ध जीतेंगे- पीएम नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास ने एक क्रूर, दुष्ट युद्ध शुरू कर दिया है और इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) हमास की क्षमताओं को नष्ट करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा।

उन्होंने कहा कि हमास की सेना ने आज सुबह छुट्टी और शबात की सुबह इजरायली क्षेत्र पर हमला किया और निर्दोष नागरिकों, बच्चों और बुजुर्गों की हत्या कर दी। हमास ने एक क्रूर और दुष्ट युद्ध शुरू कर दिया। हम यह युद्ध जीतेंगे, लेकिन इसकी कीमत सहन करना बहुत भारी है। इजरायली पीएम ने रविवार को 'एक्स' पर लिखा, ''यह हम सभी के लिए बहुत कठिन दिन है।''

Web Title: Israel-Palestine Conflict Death toll in Hamas attack crosses 300 27 people from Meghalaya stranded in war-torn Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे