Israel-Hamas war: हमास द्वारा रिहा किए गए थाईलैंड के 17 बंधक घर पहुंचे, हवाई अड्डे पर परिजनों ने किया स्वागत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2023 10:54 AM2023-12-01T10:54:00+5:302023-12-01T10:57:35+5:30

थाईलैंड के छह लोग अब भी इजरायल में हैं क्योंकि चिकित्सकों का कहना है कि वे अभी यात्रा करने के लिए स्वस्थ नहीं हैं। थाईलैंड के अधिकारियों ने कहा है कि थाईलैंड के नौ अन्य लोग गाजा में अब भी हमास के बंधक हैं।

Israel-Hamas war Thailand 17 released hostages reached home welcomed by family members at airport | Israel-Hamas war: हमास द्वारा रिहा किए गए थाईलैंड के 17 बंधक घर पहुंचे, हवाई अड्डे पर परिजनों ने किया स्वागत

थाईलैंड के 17 बंधक घर पहुंचे

Highlightsहमास द्वारा रिहा किए गए थाईलैंड के 17 बंधक घर पहुंचेपरिजनों एवं मित्रों, अधिकारियों और पत्रकारों ने स्वागत कियाथाईलैंड के नौ अन्य लोग गाजा में अब भी हमास के बंधक हैं

Israel-Hamas war: लंबे समय तक गाजा में कैद रहने के बाद उग्रवादी समूह हमास द्वारा रिहा किए गए थाईलैंड के 17 बंधकों के समूह का स्वदेश पहुंचने पर बैंकॉक के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके परिजनों एवं मित्रों, अधिकारियों और पत्रकारों ने बृहस्पतिवार को स्वागत किया।

 ये 17 लोग थाईलैंड के उन 23 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें हमास ने रिहा किया है।  थाईलैंड के छह लोग अब भी इजरायल में हैं क्योंकि चिकित्सकों का कहना है कि वे अभी यात्रा करने के लिए स्वस्थ नहीं हैं।  थाईलैंड के अधिकारियों ने कहा है कि थाईलैंड के नौ अन्य लोग गाजा में अब भी हमास के बंधक हैं।

रिहा होने के बाद  उत्तर पूर्वी प्रांत नाखोन फनोम (57) से आई रात्री संपन अपने बेटे बुड्डी साएंगबून से मिलने हवाई अड्डे पहुंचीं। उन्होंने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से मैं अपने बेटे से संपर्क नहीं कर पा रही थी। एक महीने और 18 दिन बीत जाने के बाद मुझे उसके जीवित नहीं होने की आशंका थी। उन्होंने कहा कि मुझे किसी चमत्कार की आस थी और यह हो गया। वह जीवित बच गया।

रिहा किए गए थाईलैंड के लोगों में से कई लोग थाईलैंड और इजरायल के झंडों की तस्वीर वाली सफेद टी-शर्ट पहने इजरायली विमानन कंपनी एल अल की उड़ान से अपने देश पहुंचे। बता दें कि इजरायल पर हमास ने सात अक्टूबर को अप्रत्याशित हमला कर सैकड़ों इजरायलियों और थाईलैंड के 38 लोगों की हत्या कर दी थी।

हमास के इस हमले से पहले इजरायल में थाईलैंड के करीब 30,000 लोग काम करते थे। हमास के हमले के बाद इजरायल ने हवाई और जमीनी हमले किए जिनमें हजारों लोगों की मौत हो गई। इजराइल ने हमास को नष्ट करने का संकल्प लिया है। इजरायल और हमास के बीच सात दिवसीय युद्धविराम के दौरान हमास ने 81 बंधकों को रिहा किया है, जबकि इजरायल ने अपनी जेल में बंद 180 फलस्तीनियों को छोड़ा है। 

 हमास और इजरायल के बीच सात दिनों तक चलने वाले अस्थायी संघर्ष विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में हमास की कैद से आठ इजराइली बंधकों को रिहा किया गया। इस समझौते के अनुसार हमास द्वारा छोड़े गए एक बंधक के बदले इजरायल तीन फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। 

Web Title: Israel-Hamas war Thailand 17 released hostages reached home welcomed by family members at airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे