Israel–Hamas war: खान यूनिस पर इजरायल का भीषण हमला, कम से कम 71 लोग मारे गए, सड़कों पर दिखे शव और घायल लोग

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 13, 2024 17:06 IST2024-07-13T17:05:43+5:302024-07-13T17:06:46+5:30

गाजा के खान यूनिस में हाउसिंग टेंट पर इजरायली हमले में कम से कम 71 लोग मारे गए हैं और 250 से अधिक घायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर खान यूनिस में किए गए इजरायली हमले के भयावह वीडियो घूम रहे हैं।

Israel–Hamas war massive attack on Khan Younis at least 71 people killed | Israel–Hamas war: खान यूनिस पर इजरायल का भीषण हमला, कम से कम 71 लोग मारे गए, सड़कों पर दिखे शव और घायल लोग

(फाइल फोटो)

Highlightsखान यूनिस पर इजरायल का भीषण हमला इजरायली हमले में कम से कम 71 लोग मारे गए हैं 250 से अधिक घायल हो गए हैं

Israel–Hamas war: गाजा के खान यूनिस में हाउसिंग टेंट पर इजरायली हमले में कम से कम 71 लोग मारे गए हैं और  250 से अधिक घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने ये जानकारी दी है। हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार ने हमले को 'एक बड़ा नरसंहार' बताया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि  मारे गए लोगों में नागरिक आपातकालीन सेवा के सदस्य भी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार इजरायली सेना ने खान यूनिस में विस्थापितों के तम्बू शिविरों पर भीषण हमला किया। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इज़राइल और हमास के बीच युद्ध में अब तक कम से कम 38,345 लोग मारे गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकवादियों द्वारा इज़राइल पर हमला करने के बाद ये जंग शुरू हुई थी। इजरायली बमबारी में अब तक 88,295 लोग घायल हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर खान यूनिस में किए गए इजरायली हमले के भयावह वीडियो घूम रहे हैं। इससे पहले 10 जुलाई को इजराइली सेना ने सभी फलस्तीनियों को गाजा सिटी को खाली कर दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया था। 

इजराइली सेना ने युद्धग्रस्त क्षेत्र के उत्तर, दक्षिण और मध्य में नए सिरे से हमले शुरू किए हैं जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं। सैन्य गतिविधियों में वृद्धि ऐसे समय हुई है, जब अमेरिका, मिस्र और कतर के मध्यस्थ कतर की राजधानी दोहा में इजराइली अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, ताकि गाजा के हमास आतंकवादी समूह के साथ काफी समय से लंबित संघर्षविराम समझौते को आगे बढ़ाया जा सके। 

इजराइल का कहना है कि वह नौ महीने से जारी सैन्य हमले के बाद गाजा के विभिन्न हिस्सों में फिर से संगठित हो रहे हमास चरमपंथियों को निशाना बना रहा है लेकिन हाल के दिनों में पूरे क्षेत्र में भारी हमलों का उद्देश्य संघर्षविराम प्रयासों के बीच हमास पर दबाव बढ़ाना भी हो सकता है।

लाखों फलस्तीनी बुरी तरह प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में अब भी हैं और कई फलस्तीनियों का कहना है कि उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है। गाजा सिटी उन क्षेत्रों में शामिल है जिन्हें युद्ध की शुरुआत में निशाना बनाया गया था और अब वहां फिर से हमले किए जा रहे हैं। 

Web Title: Israel–Hamas war massive attack on Khan Younis at least 71 people killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे