Israel-Hamas War: ईरानी विदेश मंत्री की चेतावनी- गाजा में लड़ाकों की उंगली बंदूक की ट्रिगर पर है, हमास को हथियार देने के सवाल पर कही ये बात

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 28, 2023 02:52 PM2023-10-28T14:52:15+5:302023-10-28T14:53:47+5:30

अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि हमारे लिए इस तथ्य को बर्दाश्त करना मुश्किल है कि इजरायली बमबारी के परिणामस्वरूप 7,000 नागरिक मारे गए हैं। अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि वह हमास को एक फिलिस्तीनी मुक्ति आंदोलन मानते हैं और हम इसे ईरान की मदद और समर्थन से इनकार नहीं करते हैं।

Israel-Hamas War Iranian Foreign Minister's warning Fighters in Gaza have their finger on the trigger | Israel-Hamas War: ईरानी विदेश मंत्री की चेतावनी- गाजा में लड़ाकों की उंगली बंदूक की ट्रिगर पर है, हमास को हथियार देने के सवाल पर कही ये बात

ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन

Highlightsजमीनी हमला शुरू किए जाने की खबरों के बीच ईरान के मंत्री ने चेतावनी दीअमीर-अब्दुल्लाहियनने कहा कि दो सप्ताह पहले मैंने इस क्षेत्र का दौरा किया थाउन्होंने कहा कि लड़ाकों की उंगली बंदूक की ट्रिगर पर है

Israel-Hamas War: गाजा में इजराइली बलों द्वारा जमीनी हमला शुरू किए जाने की खबरों के बीच ईरान के मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गाजा पट्टी में इजराइल को ऐसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा जैसा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।

ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि दो सप्ताह पहले मैंने इस क्षेत्र का दौरा किया था और मैंने अपने क्षेत्र के देशों के कुछ नेताओं और लेबनान में हिजबुल्लाह के नेताओं और फिलिस्तीनी समूहों से भी मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि लड़ाकों की उंगली बंदूक की ट्रिगर पर है। 

बता दें कि इजराइल की  पैदल सेना, लड़ाकू इंजीनियरिंग बल और टैंक गाजा पट्टी के अंदर बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार रात उत्तरी गाजा पट्टी में लगभग 150 भूमिगत ठिकानों पर हमला किया। इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है। इजराइल की सेना ने कहा कि वह क्षेत्र में जमीनी अभियान ‘‘व्यापक’’ कर रही है। सेना की यह घोषणा इस बात का संकेत देती है कि वह गाजा पर संपूर्ण आक्रमण के नजदीक पहुंच रही है।

एक साक्षात्कार के दौरान जब ईरानी विदेश मंत्री से पूछा गया कि क्या ईरान हमास को हथियार दे रहा है? इसके जवाब में अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि हमास के पास पर्याप्त मिसाइलें, रॉकेट और ड्रोन हैं और वह उन्हें कहीं से भी आसानी से प्राप्त कर सकता है। उनके पास अपने हथियार बनाने के लिए हर चीज़ मौजूद है और उनका अपना प्रशिक्षण है और इसीलिए उन्होंने इस ऑपरेशन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि हमारे लिए इस तथ्य को बर्दाश्त करना मुश्किल है कि इजरायली  बमबारी के परिणामस्वरूप 7,000 नागरिक मारे गए हैं। अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि वह हमास को एक फिलिस्तीनी मुक्ति आंदोलन मानते हैं और हम इसे ईरान की मदद और समर्थन से इनकार नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा समर्थन केवल राजनीतिक है। ईरान ने कभी भी नागरिकों की हत्या को मंजूरी नहीं दी। लेकिन मुक्ति आंदोलन के लिए हमारा राजनीतिक समर्थन है ताकि कब्जे वाले क्षेत्रों को मुक्त कराया जा सके। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि गर गाजा और वेस्ट बैंक में महिलाएं, बच्चे और नागरिक मारे जाते रहे तो कुछ भी संभव है।

Web Title: Israel-Hamas War Iranian Foreign Minister's warning Fighters in Gaza have their finger on the trigger

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे