Israel–Hamas war: गाजा को दो भागों में बांटने के लिए इजरायल ने बनाई सड़क! उत्तरी गाजा में पूर्व से पश्चिम तक आईडीएफ ने किया निर्माण

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 10, 2024 03:27 PM2024-03-10T15:27:57+5:302024-03-10T15:29:23+5:30

इजराइल के जवाबी हमले ने गाजा की 23 लाख की आबादी में से लगभग 80 प्रतिशत लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं और शरण लेने के लिए मजबूर कर दिया है और हजारों फलस्तीनियों को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है।

Israel–Hamas war IDF builds road from east to west in northern Gaza | Israel–Hamas war: गाजा को दो भागों में बांटने के लिए इजरायल ने बनाई सड़क! उत्तरी गाजा में पूर्व से पश्चिम तक आईडीएफ ने किया निर्माण

(फाइल फोटो)

Highlightsआईडीएफ ने गाजा में  एक नई सड़क का निर्माण पूरा कर लिया है नई सड़क उत्तरी गाजा में पूर्व से पश्चिम तक जाती हैविशेषज्ञों को डर है कि इसे एक बाधा के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा

Israel–Hamas war: इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा में  एक नई सड़क का निर्माण पूरा कर लिया है जो उत्तरी गाजा में पूर्व से पश्चिम तक जाती है। रक्षा बलों के अनुसार उन्होंने "ऑपरेशनल पकड़" हासिल करने और सैनिकों और उपकरणों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल किया है।

हालांकि कुछ विशेषज्ञों को डर है कि इसे एक बाधा के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे फ़िलिस्तीनियों को उत्तर में अपने घरों में लौटने से रोका जा सके। ये भी आशंका जताई जा रही है कि जंग खत्म होने के बाद भी यह गाजा में बने रहने की इजरायली योजना का हिस्सा है। इजरायल के प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इज़राइल अनिश्चित काल तक गाजा में सुरक्षा को नियंत्रित करेगा।

बीबीसा के अनुसार इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) द्वारा बनाई गई सड़क उत्तरी गाजा से होकर गुजरती है। यह नाहल ओज़ किबुत्ज़ के पास इज़राइल के साथ गाजा की सीमा बाड़ से शुरू होती है  तट के पास समाप्त होती है। यह सलाह अल-दीन और अल-रशीद सड़कों को भी काटती है। आईडीएफ ने पहले से असंबद्ध सड़कों को जोड़ने के लिए 5 किमी (3 मील) से अधिक नई सड़क खंडों का निर्माण किया है।

बता दें कि इस युद्ध की शुरुआत हमास द्वारा पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल में किए गए अचानक हमले के साथ हुई थी। इस हमले में फलस्तीनी आतंकवादियों ने करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इजराइल के जवाबी हमले ने गाजा की 23 लाख की आबादी में से लगभग 80 प्रतिशत लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं और शरण लेने के लिए मजबूर कर दिया है और हजारों फलस्तीनियों को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है। 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युद्ध में अबतक 30,717 फलस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। कहा गया है कि वास्तविक मृतक संख्या अधिक है क्योंकि इजराइली हवाई हमलों के मलबे में और उन क्षेत्रों में शव दबे हुए हैं जहां चिकित्सा दल नहीं पहुंच सकते हैं। इसमें कहा गया है कि अब तक युद्ध में 72,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजराइल का कहना है कि उसने युद्ध में अब तक हमास के 10,000 से अधिक लड़ाकों को मार गिराया है। 

Web Title: Israel–Hamas war IDF builds road from east to west in northern Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे