Israel-Hamas War: गाजा पर जारी बमबारी के बीच विदेशी नागरिकों को बाहर निकलने की अनुमति मिली, राफा सीमा से मिस्त्र पहुंचे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 1, 2023 02:52 PM2023-11-01T14:52:31+5:302023-11-01T14:54:37+5:30

कतर ने अमेरिका के साथ समन्वय के साथ इजराइल, मिस्र और हमास के के बीच एक समझौते में मध्यस्थता की है। इसके अनुसार विदेशी पासपोर्ट धारकों और कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को गाजा से बाहर जाने की अनुमति मिल सकेगी।

Israel-Hamas War foreigners seen entering Rafah crossing from Gaza to Egypt | Israel-Hamas War: गाजा पर जारी बमबारी के बीच विदेशी नागरिकों को बाहर निकलने की अनुमति मिली, राफा सीमा से मिस्त्र पहुंचे

(फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ बातचीत कीकतर ने इजराइल, मिस्र और हमास के के बीच एक समझौते में मध्यस्थता की विदेशी पासपोर्ट धारकों और कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को गाजा से बाहर जाने की अनुमति मिल सकेगी

Israel-Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध का आज 26वां दिन है। इजराइली सेना द्वारा किए जा रहे हवाई हमले लगातार जारी हैं। इस बीच कतर ने अमेरिका के साथ समन्वय के साथ इजराइल, मिस्र और हमास के  के बीच एक समझौते में मध्यस्थता की है। इसके अनुसार विदेशी पासपोर्ट धारकों और कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को गाजा से बाहर जाने की अनुमति मिल सकेगी। इस समझौते के बाद कुछ विदेशी नागरिकों को राफा सीमा से गाजा से निकलकर मिस्त्र में प्रवेश करते भी देखा गया। हालांकि इस बात की कोई समयसीमा नहीं है कि निकासी के लिए महत्वपूर्ण राफा सीमा कब तक खुली रहेगी।

दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ बातचीत की और इस बात पर सहमति व्यक्त की कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि फिलिस्तीनियों को गाजा के बाहर जबरन विस्थापित नहीं किया जाए। दोनों नेताओं ने गाजा में नागरिकों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता प्रदान करने की सुविधा पर भी बात की।

इजराइल के हमले जारी

इजराइली सेना द्वारा मंगलवार को किए गए हवाई हमलों ने गाजा शहर के समीप एक शरणार्थी शिविर में अपार्टमेंट इमारतों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सामने आई फुटेज में बचावकर्मी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मलबे से बाहर निकालते हुए दिखे। इजराइल ने कहा कि हमले में घरों में स्थापित हमास के कमांड सेंटर और नीचे फैले सुरंगों के नेटवर्क को नष्ट कर दिया गया। जबालिया शिविर पर हुए हमले में मृतकों की तत्काल जानकारी साझा नहीं की गई है। वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि उत्तरी गाजा में हमास के अभियानों की देखरेख करने वाले कमांडर सहित बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए। इजराइल ने कहा कि उत्तरी गाजा में चल रहे युद्ध में उसके दो सैनिक मारे गए। यह पहली सैन्य मौत है जो पिछले सप्ताह के अंत में छोटे भूमध्यसागरीय क्षेत्र में जमीनी हमले में तेजी आने के बाद हुई।

बोलीविया ने इजराइल के साथ राजनयिक संबंध खत्म किए

बोलीविया सरकार ने गाजा पट्टी में हमास उग्रवादियों के खिलाफ इजराइली सैन्य हमले को समाप्त करने का आह्वान करते हुए मंगलवार को इजराइल के साथ राजनयिक संबंध खत्म कर दिए। देश के वामपंथी राष्ट्रपति लुइस अर्से लंबे समय से इज़राइल के आलोचक रहे हैं और इससे पहले 2009 में गाजा से जुड़ी लड़ाई को लेकर उन्होंने इजराइल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे। साल 2020 में राजनयिक संबंध फिर से बहाल हुए थे।

Web Title: Israel-Hamas War foreigners seen entering Rafah crossing from Gaza to Egypt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे