इजराइल ने विवादित पूर्वी यरुशलम बस्ती की योजना रोकी

By भाषा | Updated: December 7, 2021 08:38 IST2021-12-07T08:38:34+5:302021-12-07T08:38:34+5:30

Israel halts plans for disputed East Jerusalem settlement | इजराइल ने विवादित पूर्वी यरुशलम बस्ती की योजना रोकी

इजराइल ने विवादित पूर्वी यरुशलम बस्ती की योजना रोकी

यरुशलम, सात दिसंबर (एपी) यरुशलम नगर निकाय के अधिकारियों ने पूर्वी यरुशलम में एक खाली पड़े हवाई अड्डे पर विवादास्पद बड़ी यहूदी बस्ती बनाने की योजना पर सोमवार को रोक लगा दी।

परियोजना को लेकर अमेरिका के भारी विरोध के मद्देनजर एटारोट बस्ती योजना को रोकने का निर्णय किया गया। घनी आबादी वाले फलस्तीनी समुदाय के ऐसे तीन क्षेत्रों के पास एक खुले क्षेत्र में अत्यंद रूढ़िवादी यहूदियों के लिए 9,000 मकानों वाली बस्ती के निर्माण की योजना थी, जिनमें से एक इजरायल के विवादास्पद क्षेत्र के पीछे है।

नगर निकाय के योजना आयोग ने कहा कि योजना काफी प्रभावी है लेकिन इसकी मंजूरी से पहले एक पर्यावरणीय प्रभाव सर्वेक्षण किया जाना चाहिए। डिप्टी मेयर फ्लेर हसन-नहौम ने कहा कि इस प्रक्रिया में लगभग एक साल लगने की उम्मीद है।

प्रस्तावित बस्ती के समस्याग्रस्त स्थान का हवाला देते हुए, बस्ती विरोधी समूह पीस नाउ ने योजना के खिलाफ एक सार्वजनिक अभियान चलाया था। इससे पहले सोमवार को इजरायल के विदेश मंत्री याइर लापिद ने संकेत दिया था कि इजरायल सरकार को योजना को मंजूरी देने की कोई जल्दी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे राष्ट्रीय स्तर पर निपटा जाएगा और हम जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है। यह एक प्रक्रिया है और हम सुनिश्चित करेंगे कि यह (अमेरिकी) प्रशासन के साथ टकराव में न बदल जाए।’’

बाइडन प्रशासन ने बार-बार बस्ती निर्माण की आलोचना करते हुए कहा है कि यह शांति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने में बाधा डालता है, लेकिन इजराइल ने बस्ती निर्माण की योजनाओं को आगे बढ़ाना जारी रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel halts plans for disputed East Jerusalem settlement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे