इजराइल ने 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर खुराक को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: August 20, 2021 16:33 IST2021-08-20T16:33:11+5:302021-08-20T16:33:11+5:30

Israel approves booster dose for people over 40 | इजराइल ने 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर खुराक को मंजूरी दी

इजराइल ने 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर खुराक को मंजूरी दी

कफर सबा (इजराइल), 20 अगस्त (एपी) इजराइल ने कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामले बढ़ने के कारण 40 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की तीसरी बूस्टर खुराक उपलब्ध कराने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (49) ने शुक्रवार को टीके की खुराक ली। उन्होंने टीके से जुड़े सभी आंकड़े, सूचनाएं साझा कराने का भी संकल्प लिया। इजराइल पिछले महीने बूस्टर खुराक को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। अमेरिका ने भी बूस्टर खुराक को मंजूरी दी है लेकिन अभी इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है। इजराइल की 93 लाख आबादी में से करीब 59 लाख लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है। वहीं 54 लाख लोगों को दोनों खुराक और 13 लाख लोगों को तीसरी खुराक लग चुकी है। गर्मियों में विभिन्न गतिविधियों को फिर से खोले जाने के साथ संक्रमण के मामले बढ़ने लगे जिसके कारण सरकार ने जमावड़े पर पाबंदी भी लगायी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कोविड-19 नमूनों की जांच में संक्रमण दर 5.5 प्रतिशत हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel approves booster dose for people over 40

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे