गाजा में युद्धविराम को फलस्तीनी बता रहे अपनी जीत, इजराइल ने हमास को दी कड़ी चेतावनी

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:44 IST2021-05-21T20:44:22+5:302021-05-21T20:44:22+5:30

Israel announces ceasefire as its victory over Palestine; Israel warns Hamas strongly | गाजा में युद्धविराम को फलस्तीनी बता रहे अपनी जीत, इजराइल ने हमास को दी कड़ी चेतावनी

गाजा में युद्धविराम को फलस्तीनी बता रहे अपनी जीत, इजराइल ने हमास को दी कड़ी चेतावनी

गाजा सिटी, 21 मई (एपी) इजराइल की घोषणा के साथ गाजा में युद्धविराम के प्रभाव में आने के बाद शुक्रवार को हजारों फलस्तीनियों ने जश्न मनाया। उनमें से अनेक ने कहा कि युद्ध महंगा साबित हुआ लेकिन यह इस्लामी उग्रवादी समूह हमास की स्पष्ट जीत है। वहीं, इजराइल ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आगे कोई और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की गई तो वह ‘‘नए सिरे से पूरी ताकत’’ से जवाब देगा।

ग्यारह दिन चले युद्ध में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर फलस्तीनी हैं। युद्ध में हमास शासित गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है जो पहले से ही एक कंगाल क्षेत्र है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को तल्ख शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आगे कोई और हमला किया गया तो उसका ‘‘नए सिरे से पूरी ताकत से’’ जवाब दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमास यह सोचता है कि हम रॉकेट हमलों को बर्दाश्त कर लेंगे तो वह गलत है। यदि आगे कोई और हमला किया गया तो उसका नए सिरे से पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।’’

नेतन्याहू को अपने देश के लोगों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है जो यह कह रहे हैं कि उन्होंने जल्दबाजी में युद्धविराम की घोषणा कर दी।

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके बलों ने हमास को अधिकतम नुकसान पहुंचाया है और इजराइल में बहुत कम जनहानि हुई है।

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल के हमलों में 200 से अधिक उग्रवादी मारे गए हैं जिनमें हमास के 25 वरिष्ठ कमांडर भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि उग्रवादियों की 100 किलोमीटर से अधिक सुरंगों को निशाना बनाया गया।

युद्धविराम होने के बाद अल अक्सा मस्जिद परिसर में जुमे की नमाज के बाद फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली पुलिस के बीच झड़प हो गई। यह स्पष्ट नहीं है कि झड़प किस वजह से हुई। इसी जगह पर इस महीने के शुरू में हुई झड़पें 11 दिन तक चली लड़ाई की मुख्य वजह थीं।

वहीं, वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में भी फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली सैनिकों के बीच झड़प हुई।

स्थानीय समयानुसार बीती रात तड़के दो बजे युद्धविराम के प्रभाव में आने के साथ ही हजारों फलस्तीनी सड़कों पर जश्न मनाने के लिए निकल पड़े। उन्होंने मिठाई बांटी। कुछ लोग जोर-जोर से ‘अल्ला हू अकबर’ बोलने लगे और अपनी बालकनी से सीटी बजाने लगे। कई लोगों ने हवा में गोलियां चलाईं।

अनेक लोगों ने इस दौरान अपने हाथों में फलस्तीन और हमास के झंडे ले रखे थे।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लड़ाई में 66 बच्चों और 39 महिलाओं सहित कम से कम 243 फलस्तीनी मारे गए हैं और 1,910 लोग घायल हुए हैं।

वहीं, इजराइल में पांच साल के एक बच्चे और 16 साल की एक लड़की सहित 12 लोग मारे गए हैं।

युद्धविराम के बाद हमास ने भी जीत का दावा किया, लेकिन अब उसे बेरोजगारी और कोविड महामारी से बेहाल क्षेत्र के पुनर्निर्माण की भयावह चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

गाजा में राहतकर्मियों को मलबे के ढेरों से अब भी शव मिल रहे हैं।

लड़ाई 10 मई को तब शुरू हुई थी जब हमास ने इजराइल पर रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी।

इस बीच, फलस्तीनी उग्रवादियों ने दावा किया है कि नेतन्याहू अल अक्सा मस्जिद में आगे कोई कार्रवाई न करने तथा पास के शेख जर्राह इलाके से फलस्तीनियों को निकालने की योजना को रोकने पर सहमत हुए हैं।

हमास का यह दावा इजराइल में नेतन्याहू के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

इस बीच, मिस्र के एक अधिकारी ने कहा कि अल अक्सा मस्जिद में आगे कोई कार्रवाई न करने तथा के शेख जर्राह इलाके से फलस्तीनियों को निकालने की योजना को रोकने से ही यरूशलम में तनाव का समाधान होगा।

युद्ध के चलते लगभग 58,000 फलस्तीनियों ने कोविड महामारी के बीच संयुक्त राष्ट्र के खचाखच भरे स्कूलों में शरण ली। युद्धविराम के बाद हजारों लोग अब अपने घरों को लौट गए हैं।

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि फलस्तीन में 30 स्वास्थ्य प्रतिष्ठान नष्ट हुए हैं जहां चिकित्सा सहायता की जरूरत है।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति में पश्चिम एशिया मामलों के क्षेत्रीय निदेशक फैब्रिजो कार्बोनी ने कहा कि गाजा में सैकड़ों आयुध ऐसे पड़े हैं जो फटे नहीं हैं तथा वहां चिकित्सा आपूर्ति एक तात्कालिक आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Israel announces ceasefire as its victory over Palestine; Israel warns Hamas strongly

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे