अमेरिकी सेना ने बगदादी को मारने के बाद उसके शव का क्या किया, ये बात आई सामने

By भाषा | Published: October 29, 2019 04:39 PM2019-10-29T16:39:46+5:302019-10-29T16:39:46+5:30

बगदादी को मारने की इस कार्रवाई में अमेरिकी सेना का एक कुत्ता नायक रहा था जो उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक सुरंग में बगदादी का पीछा करने में घायल हो गया था, जहां जिहादी ने खुद को और सुसाइड जैकेट पहनाए गये तीन बच्चों को विस्फोट कर उड़ा दिया था।

ISIS Abu Bakr al-Baghdadi body Disposed Of At Sea By US Military | अमेरिकी सेना ने बगदादी को मारने के बाद उसके शव का क्या किया, ये बात आई सामने

अमेरिकी सेना ने एक विशेष अभियान में अबू बक्र अल बगदादी को मार गिराया (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका की ओर से सीरिया के इदलिब क्षेत्र में एक ग्रामीण परिसर में अभियान को दिया गया अंजामइस कार्रवाई में अमेरिकी सेना का एक कुत्ता नायक रहा था जो सुरंग में बगदादी का पीछा करने में घायल हो गया

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल बगदादी का शव समुद्र में फेंक दिया गया है। पिछले सप्ताहांत बगदादी की मौत की वजह रहे अमेरिकी विशेष बलों के अभियान के बारे में आए ताजा ब्यौरे से यह पता चला है। इराक और सीरिया के ज्यादातर हिस्सों में पांच बरसों तक आतंक के राज के पीछे मौजूद बगदादी का पता लगाने में अमेरिका को सीरियाई कुर्द से मुख्य रूप से खुफिया सूचना मिली थी।

इस कार्रवाई में अमेरिकी सेना का एक कुत्ता नायक रहा था जो उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक सुरंग में बगदादी का पीछा करने में घायल हो गया था, जहां जिहादी ने खुद को और सुसाइड जैकेट पहनाए गये तीन बच्चों को विस्फोट कर उड़ा दिया था। यह कुत्ता संभवत: बेल्जियन मलीनोइस नस्ल का है। उसकी पहचान गुप्त रखी गई है।

अमेरिकी सेना को बगदादी का खात्मा करने के साथ सुन्नी चरमपंथी मुस्लिम संगठन (आईएस) को कुचलने के लिए साल भर लंबे अपने अभियान में सफलता हाथ लगी है। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा, 'उसकी मौत से आईएस के शेष सदस्यों को तगड़ा झटका लगा है।' 

उन्होंने सीरिया के इदलिब क्षेत्र में एक ग्रामीण परिसर में अभियान के लिये हेलीकॉप्टर से उतारे गये करीब सौ सैनिकों की सराहना की। इस कार्रवाई में रूसियों, कुर्द, तुर्क और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से समन्वय बनाने की जरूरत पड़ी। एस्पर ने कहा, 'उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।' 

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ चेरमैन जनरल मार्क मिले ने कहा कि इस अभियान में कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ। मिले ने कहा कि वे दो पुरूष कैदियों को ले गये और बगदादी के शव को एक डीएनए जांच के लिये एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा, 'उसके शव का निपटारा कर दिया गया, यह पूरा हो गया। इसे सशस्त्र संघर्ष के कानून के मुताबिक किया गया।' 

पेंटागन के एक अन्य अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि बगदादी के शव को समुद्र में एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। यह कार्य ठीक उसी तरह से किया गया जैसे 2011 में ओसामा बिन लादेन के शव को समुद्र में फेंका गया था।

कुर्द नीत सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज के एक वरिष्ठ सलाहकार पोलट कैन ने कहा, 'बगदाद का पता लगाने के लिये और उसकी करीबी निगरानी करने के लिये 15 मई से हम सीआईए के साथ काम कर रहे थे'। कैन ने कहा, 'हमारे खुफिया सूत्र ने इस अभियान को सफल बनाने में काफी मदद की।' उन्होंने बताया कि सूत्र डीएनए जांच के लिये अल अलबगदादी का अंडरवियर भी लाया था, जिससे यह सौ फीसदी पुष्टि हो गई कि वह व्यक्ति अल बगदादी ही था।

Web Title: ISIS Abu Bakr al-Baghdadi body Disposed Of At Sea By US Military

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे