कोरोना वायरस से ईरानी सांसद की मौत, ईरान में अब तक 124 लोगों की हो चुकी है मौत

By भाषा | Published: March 7, 2020 06:33 PM2020-03-07T18:33:46+5:302020-03-07T18:33:46+5:30

ईरान ने वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने के साथ ही सांस्कृतिक और खेल के सभी बड़े उत्सव रद्द कर दिए हैं।

Iranian MP dies of Corona virus, 124 people have died in Iran so far | कोरोना वायरस से ईरानी सांसद की मौत, ईरान में अब तक 124 लोगों की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस

Highlightsवायरस का संक्रमण ईरान के सभी 31 प्रांत में फैल गया है।तेहरान निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही संसद के सदस्य चुने गए रहबर दूसरे सांसद हैं

तेहरान: ईरान में कोरोना वायरस के चलते शनिवार को सांसद फतेमह रहबर (55) की मौत हो गई। सरकारी न्यूज एजेंसी इरना ने यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक, तेहरान निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही संसद के सदस्य चुने गए रहबर दूसरे सांसद हैं, जिनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि ईरान में इस वायरस के चलते अब तक सात नेताओं और अधिकारियों की जान जा चुकी है। ईरान में तेजी से फैले कोरोना वायरस से देशभर में 4,747 लोग संक्रमित हैं जबकि कम से कम 124 की मौत हो चुकी है।

ईरान ने वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने के साथ ही सांस्कृतिक और खेल के सभी बड़े उत्सव रद्द कर दिए हैं। वायरस का संक्रमण ईरान के सभी 31 प्रांत में फैल गया है।

Web Title: Iranian MP dies of Corona virus, 124 people have died in Iran so far

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे