हिजाब न पहनने वाली महिलाओं को ईरानी कोर्ट ने दी मुर्दाघरों की सफाई करने की सजा, हो रहा उनका मनोचिकित्सक इलाज

By आजाद खान | Published: August 7, 2023 09:20 AM2023-08-07T09:20:01+5:302023-08-07T09:32:49+5:30

सोशल मीडिया पर बिना बाल ढके फोटो शेयर करने पर ईरानी अभिनेत्री अफसानेह बेयेगन को दो साल की सजा सुनाई गई है। यही नहीं उनका मनोचिकित्सक इलाज भी कराया गया है।

Iranian court punishing women who do not wear hijab to clean morgues undergoing psychiatric treatment | हिजाब न पहनने वाली महिलाओं को ईरानी कोर्ट ने दी मुर्दाघरों की सफाई करने की सजा, हो रहा उनका मनोचिकित्सक इलाज

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsहिजाब को लेकर ईरानी सरकार दिन पर दिन सख्त हो रही है।नियमों के उल्लंघन पर हाल में एक कोर्ट ने एक महिला को मुर्दाघरों से लाश की सफाई की सजा सुनाई है।यही नहीं वे नियमों को न तोड़े इसलिए उनकी मनोचिकित्सक इलाज भी किया जा रहा है।

तेहरान:ईरान में हिजाब को लेकर सख्ती बरतने का एक और मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ईरानी सरकार हिजाब न पहनने वाली महिलाओं को मनोचिकित्सकों के पास भेज रही है और उनसे उनका इलाज भी करा रही है। यही नहीं सरकार हिजाब के नियमों के उल्लंघन पर सजा को और भी कड़ा कर रही है ताकि महिलाएं हिजाब का बॉयकॉट न करें। 

रिपोर्ट के अनुसार, एक ईरानी अभिनेत्री को बिना हिजाब के सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के आरोप में दो साल की सजा भी सुनाई है। यही नहीं अभिनेत्री को यह भी आदेश दिया गया है कि वे हर हफ्ते मनोचिकित्सक के पास काउंसलिंग के लिए जाएं। 

क्या है पूरा मामला

फ्रांस 24 की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सरकार ने महिलाओं को उनके बाल न ढकने वाले नियमों को लागू करने के लिए अब सरकार काउंसलिंग का सहारा ले रही है और नियमों के उल्लंघन करने वाली आरतों को काउंसलिंग करा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य देखभाल संगठनों ने चेतावनी दी ईरान की न्यायपालिका मानसिक चिकित्सा को अपने स्वार्थ के लिए नियुक्त कर रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी अभिनेत्री अफसानेह बेयेगन ने हाल में इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उनके बा खुले हुए थे। यही नहीं वे एक सार्वजनिक समारोह में भी बिना हिजाब के शामिल हुई थी। ऐसे में ईरानी कोर्ट ने उन्हें हिजाब के नियमों के उल्लंघन पर दो साल की सजा दी है। यही नहीं हर हफ्ते काउंसलिंग के लिए भी जाने का निर्देश दिया है। 

बिना हिजाब गाड़ी चलाते पकड़ी गई थी महिला

खबर के अनुसार, ऐसा एक और मामला सामने आया था जिसमें तेहरान की अदालत ने एक महिला को हिजाब नियमों का उल्लंघन करने और बिना हिजाब के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर उसे सजा सुनाई है। ऐसे में कोर्ट ने महिला को एक महीने तक मुर्दा घरों में लाशों की सफाई करने का आदेश दिया है। 

बता दें कि सितंबर 2022 में ईरान की नैतिकता पुलिस ने तथित सही तरीके से हिजाब के नहीं पहनने पर महसा अमिनी नामक एक महिला को पुलिस हिरासत में लिया गया था। ऐसे में महसा का हिरासत में ही मौत हो गई थी तब ईरान में हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। आय दिन वहां विरोध प्रदर्शन होते रहते है और सरकार हिजाब के नियमों को सख्ती से लागू करने में लगी है। 

Web Title: Iranian court punishing women who do not wear hijab to clean morgues undergoing psychiatric treatment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे