ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले और मौतें

By भाषा | Updated: August 8, 2021 18:04 IST2021-08-08T18:04:31+5:302021-08-08T18:04:31+5:30

Iran has the highest number of new cases and deaths of corona virus infection | ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले और मौतें

ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले और मौतें

तेहरान, आठ अगस्त (एपी) ईरान में रविवार को कोविड-19 के 39,600 नए मामले सामने आए, जो कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक, प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक दिन में कोविड-19 से 542 मरीजों की मौत हो गयी।

अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की यह संख्या, पिछले साल नवंबर से अब तक प्रतिदिन दर्ज की गई मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही ईरान में अब तक संक्रमण के कुल 41 लाख मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 94,000 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम एशियाई देशों में संक्रमण और उससे जनित महामारी की चपेट में आकर हुई मौत की यह सबसे ज्यादा संख्या है।

देश में कोरोना वायरस का डेल्टा प्रकार तेजी से फैल रहा है तथा अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। रविवार को कोविड-19 के 6,462 गंभीर मामले सामने आए। देश में इतनी बड़ी संख्या में कोविड के गंभीर रोगियों की संख्या नहीं देखी गई थी। सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खामनेई ने पिछले सप्ताह अधिकारियों को आदेश दिया था कि वे राष्ट्रीय लॉकडाउन की संभावना पर विचार करें।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की ‘आवर वर्ल्ड इन डेटा’ परियोजना द्वारा सरकारी सूत्रों के जरिये प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में ईरान की आठ करोड़ जनसंख्या में से केवल 3.3 प्रतिशत जनता को ही कोविड रोधी टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran has the highest number of new cases and deaths of corona virus infection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे