ईरान चुनाव परिणाम: रूढ़िवादियों की बढ़त का दावा, अभी 167 संसदीय क्षेत्रों की गिनती बाकी

By भाषा | Published: February 22, 2020 04:11 PM2020-02-22T16:11:24+5:302020-02-22T16:11:24+5:30

समाचार एजेंसी आईएसएनए ने राष्ट्रीय चुनाव समिति के हवाले से बताया कि शनिवार दोपहर तक ईरान के 41 संसदीय क्षेत्रों के 1,063,860 वोटों की गिनती हुई।

Iran election results: Conservatives claim edge, counting 167 parliamentary constituencies | ईरान चुनाव परिणाम: रूढ़िवादियों की बढ़त का दावा, अभी 167 संसदीय क्षेत्रों की गिनती बाकी

ईरान चुनाव परिणाम: रूढ़िवादियों की बढ़त का दावा, अभी 167 संसदीय क्षेत्रों की गिनती बाकी

ईरान के संसदीय चुनाव के शनिवार को आये पहले परिणामों के अनुसार रूढ़िवादी बढ़त बनाते प्रतीत हो रहे हैं। ईरान और अमेरिका के बीच पिछले कुछ महीनों के दौरान बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को ईरान में चुनाव हुआ था। कई उम्मीदवारों को अयोग्य करार दिये जाने के बाद आशंका जतायी जा रही थी कि मतदान प्रतिशत कम रहेगा।

साथ ही अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के चलते भी लोग मायूस हैं। समाचार एजेंसी आईएसएनए ने राष्ट्रीय चुनाव समिति के हवाले से बताया कि शनिवार दोपहर तक ईरान के 41 संसदीय क्षेत्रों के 1,063,860 वोटों की गिनती हुई।

अभी 167 संसदीय क्षेत्रों की गिनती बची हुई है। समिति के प्रवक्ता इस्माईल मौसावी ने कहा, ‘‘हम अंतिम आंकड़े आज रात तक जारी करने की कोशिश करेंगे और अगर ज्यादा समय लगा तो फिर ये कल जारी होंगे।’’ आधिकारिक परिणाम अभी भले ही आ रहे हैं लेकिन रूढ़िवादियों और अति रूढ़िवादियों से जुड़ी समाचार एजेंसियों ने अपने उम्मीदवारों की भारी जीत की संभावना जतायी है।

Web Title: Iran election results: Conservatives claim edge, counting 167 parliamentary constituencies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Iranईरान