ईरान ने हवाई रक्षा अभ्यास शुरू किया

By भाषा | Updated: October 12, 2021 14:47 IST2021-10-12T14:47:32+5:302021-10-12T14:47:32+5:30

Iran begins air defense exercises | ईरान ने हवाई रक्षा अभ्यास शुरू किया

ईरान ने हवाई रक्षा अभ्यास शुरू किया

तेहरान, 12 अक्टूबर (एपी) ईरान ने देश के रेगिस्तानी इलाके में मंगलवार को दो दिन का व्यापक हवाई सुरक्षा अभ्यास शुरू किया।

सरकारी टीवी ने खबर दी है कि इस सालाना अभ्यास ‘ वेलयात’ में सेना और रेवल्यूशनरी गार्ड हिस्सा ले रहे हैं। सरकारी चैनल ने बताया कि वायु सेना और वायु रक्षा इकाई के साथ- साथ रेवल्यूशनरी गार्ड के हवाई क्षेत्र प्रभाग भी हिस्सा लेंगे।

ईरान नियमित रूप से ऐसे अभ्यास करता है और उसका कहना है कि वह इनके माध्यम से सैनिकों की तैयारी का आकलन एवं राष्ट्र की सैन्य क्षमता का प्रदर्शन करता है। अक्टूबर की शुरुआत में ईरान ने आज़रबाइजान से लगती सरहद के पास एक अभ्यास किया था और अपनी सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन किया था। आज़रबाइजान ने हाल में पश्चिमी देशों और इज़राइल के साथ अपने रिश्तों को मजबूत किया है।

इज़राइल ने आज़रबाइजान को उच्च प्रौद्योगिकी वाले ड्रोनों की आपूर्ति की है जो अर्मेनिया के साथ उसके संघर्ष में मददगार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran begins air defense exercises

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे