ईरान में हुआ बड़ा यात्री विमान हादसा, प्लेन में सवार 66 लोगों की हुई मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 18, 2018 03:22 PM2018-02-18T15:22:30+5:302018-02-18T17:09:36+5:30

ईरान का एक यात्री विमान जागरोस की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ऐसमैन एयरलाइंस का है।

Iran Aseman Airlines plane crashes, 66 people dead, bad track record | ईरान में हुआ बड़ा यात्री विमान हादसा, प्लेन में सवार 66 लोगों की हुई मौत

ईरान में हुआ बड़ा यात्री विमान हादसा, प्लेन में सवार 66 लोगों की हुई मौत

ईरान का एक यात्री विमान जागरोस की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस फ्लाइट में  66 लोग सवार थे। जो सारे के सारे प्लेन क्रैश में मारे गए हैं। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, विमान दक्षिण-पश्चिम यासूज शहर और तेहरान के बीच यात्रा के दौरान इस्फहान प्रांत के सोमीरोम शहर के पास जाग्रोस पहाडियों में दुर्घटना का शिकार हो गया।

आपातकाल सेवा विभाग के प्रवक्ता ने कहा, "सभी आपातकाल बलों को अलर्ट कर दिया गया है।" अभी फिलहाल हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान ऐसमैन एयरलाइंस का है। 


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में दो सुरक्षा कर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट व को-पायलट सहित 60 लोग सवार थे।

गौरतलब है कि हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्‍को में भी एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस क्रैश में भी प्लेन में सवार सभी 71 लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान ने जैसे ही राजधानी मॉस्‍को के डोमोडेडोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, थोड़े देर बाद ही दुर्घटना हो गई थी। 

बता दें कि विमान यात्रियों की सुरक्षा के मामले में ईरान का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से ही काफी खराब रहा है। पिछले कुछ दशकों से ईरान में कई विमान हादसे हो चुके हैं। ईरान इन विमान के क्रैश होने का कारण हमेशा अमेरिका को बताता है। ईरान की मानें तो  प्रतिबंधों की वजह से वह प्लेन और उनके पार्ट्स नहीं खरीद पा रहे हैं। इसकी वजह से वह अपने पूराने विमान को रिप्लेस नहीं करा पा रहे हैं। ईरान के जो विमान एक्टिव हैं, वह काफी पुराने हो चुके हैं। 

Web Title: Iran Aseman Airlines plane crashes, 66 people dead, bad track record

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे