लाइव न्यूज़ :

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अफगानिस्तान के शासकों पर संयुक्त राष्ट्र से स्पष्टीकरण मांगा

By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:01 IST

Open in App

हेग, आठ अक्टूबर (एपी) अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के न्यायाधीशों ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव से यह जानकारी मांगने का फैसला किया कि अगस्त में तालिबान के सत्ता में आने के बाद अंतरराष्ट्रीय निकायों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कौन कर रहा है।

अनुरोध का उद्देश्य अफगानिस्तान के नए नेतृत्व के बारे में स्थिति को स्पष्ट करना है क्योंकि न्यायाधीश पिछले महीने वैश्विक अदालत के नए अभियोजक द्वारा 2002 से अफगानिस्तान के संघर्ष से जुड़े मानवता के खिलाफ कथित युद्ध अपराधों और अन्य अपराधों की जांच फिर से शुरू करने की अनुमति के अनुरोध पर आदेश देने वाले हैं।

न्यायाधीशों ने अदालत की ‘असेंबली ऑफ स्टेट्स पार्टीज’ से भी यही स्पष्टीकरण मांगा है। अफगानिस्तान अदालत का सदस्य है।

अदालत ने एक बयान में कहा कि न्यायाधीशों ने अभियोजक करीम खान को याद दिलाया है कि वह ‘‘सबूत को संरक्षित करने के उद्देश्य से आवश्यक जांच कदम उठाने के लिए प्राधिकार के समक्ष अनुरोध कर सकते हैं जहां महत्वपूर्ण सबूत प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर है या जहां आशंका है कि इस तरह के सबूत बाद में उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों ने पिछले साल मार्च में अभियोजक को जांच के लिए अधिकृत किया था। अफगान सरकार के सुरक्षा बलों, तालिबान, अमेरिकी सैनिकों और अमेरिकी विदेशी खुफिया विभाग द्वारा 2002 से किए गए अपराध इस जांच के दायरे में आएंगे। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अंतिम विकल्प है जिसे 2002 में उन देशों में कथित अत्याचारों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए स्थापित किया गया था जहां अपराधियों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जा सका।

खान ने पिछले महीने कहा था कि अब वह तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध आतंकी संगठनों द्वारा किए गए अपराधों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं। साथ ही कहा कि अमेरिकियों द्वारा किए गए युद्ध अपराधों समेत वह अन्य पहलुओं को जांच में ‘प्राथमिकता’ में नहीं रखेंगे। इस पर मानवाधिकार समूहों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा

स्वास्थ्यआम आदमी को कंगाल बनाता बीमारियों का महंगा इलाज 

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 18 दिसंबर की सुबह चेक करें ईंधन के ताजा दाम, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर

स्वास्थ्यजहरीली हवा से आफत में लोग?, प्रदूषण से मिलकर लड़ेंगे सभी राजनीतिक दल?

विश्व अधिक खबरें

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश