आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से राहत सामग्री लेकर रवाना होने के लिए तैयार है
By भाषा | Updated: May 5, 2021 17:49 IST2021-05-05T17:49:32+5:302021-05-05T17:49:32+5:30

आईएनएस ऐरावत सिंगापुर से राहत सामग्री लेकर रवाना होने के लिए तैयार है
सिंगापुर, पांच मई भारतीय नौसेना का आईएनएस ऐरावत 3650 ऑक्सीजन सिलेंडर और सांद्रक समेत कोविड राहत सामग्री लेकर यहां चांगी नौसेना अड्डे से बुधवार को वतन वापसी के लिए तैयार है।
भारतीय उच्चायोग ने यहां यह जानकारी दी।
इस सामग्री में आठ आईएसओ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक शामिल है जो टाटा समूह के आईटीसी और लिंडे गैस लिमिटिड के बीच पृथक वाणिज्य करार का हिस्सा है।
यह पोत ‘ऑपरेशन समुद्र सेतू2’ के तहत दो मई को विशाखापत्तनम से यहां आया था। भारतीय नौसेना ने अन्य देशों से ऑक्सीजन और अन्य सामान को ले जाने में मदद के लिए यह अभियान शुरू किया है।
भारतीय उच्चायोग ने कोविड-19 से निपटने के वास्ते भारत के लिए जरूरी राहत सहायता जुटाने के लिए भारतीय समुदाय और सिंगापुर में भारतीय शुभचिंतकों की कोशिशों की सराहना की।
उसने कहा कि राहत प्रयास अगले कुछ और दिन जारी रहेंगे, क्योंकि भारतीय नौसेना का दूसरा पोत सिंगापुर पहुंच रहा है। अगले हफ्ते विमानों के जरिए टैंक भी भेजने का कार्यक्रम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।