इंडोनेशिया ने ईरान के टैंकर को चार महीने बाद छोड़ा

By भाषा | Updated: May 29, 2021 18:09 IST2021-05-29T18:09:25+5:302021-05-29T18:09:25+5:30

Indonesia releases Iranian tanker after four months | इंडोनेशिया ने ईरान के टैंकर को चार महीने बाद छोड़ा

इंडोनेशिया ने ईरान के टैंकर को चार महीने बाद छोड़ा

जकार्ता, 29 मई (एपी) इंडोनेशिया के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि देश की जल सीमा में अवैध रूप से तेल का अंतरण करने के लिए जब्त किए गए ईरान के टैंकर एमटी हॉर्स और पनामा के टैंकर एमटी फ्रीया को चार महीने बाद छोड़ दिया गया।

इंडोनेशिया समुद्री सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता विष्णु प्रमंदिता ने बताया कि दोनों जहाजों को शुक्रवार को छोड़ा गया और नियमों का पालन नहीं करने के लिए मंगलवार को एक वर्ष की सजा दिए जाने के बावजूद उन्हें रिहा कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें सशर्त छोड़ा गया है। उन्हें जेल में रहने की जरूरत नहीं है लेकिन वे अगले दो वर्षों तक यही उल्लंघन नहीं कर सकते हैं।’’

प्रमंदिता ने बताया कि बातम प्रायद्वीप के फैसले के मुताबिक एमटी फ्रीया पर समुद्र में तेल बहाने के लिए दो अरब रुपिया (करीब 1,40,000 डॉलर) का जुर्माना भी किया गया है।

ईरान के सरकारी टेलीविजन और पेट्रोलियम मंत्रालय के शाना संवाद समिति ने बताया कि एमटी हॉर्स ने फिर से अपना मिशन शुरू कर दिया है और इसे पूरा करने के बाद वह लौटेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indonesia releases Iranian tanker after four months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे