इंडोनेनिया ने श्रीविजय एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया

By भाषा | Updated: March 31, 2021 15:45 IST2021-03-31T15:45:13+5:302021-03-31T15:45:13+5:30

Indonesia has recovered the cockpit voice recorder of the crashed plane of Srivijay Air. | इंडोनेनिया ने श्रीविजय एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया

इंडोनेनिया ने श्रीविजय एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया

जकार्ता, 31 मार्च (एपी) इंडोनिशयाई नौसेना के गोताखोरों ने जनवरी में जावा सागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुए श्रीविजय एयर के विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि इस विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई थी।

परिवहन मंत्री बुदी कार्या सुमादी ने बताया कि गोताखोरों ने मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया। उन्होंने बताया कि जिस जगह से यह वॉयस रिकॉर्डर मिला, उसी के नजदीक दुर्घटना के तीन दिन बाद फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर बरामद किया गया था।

रिकॉर्डर में मौजूद डाटा का ब्यौरा तुरंत उपलब्ध नहीं है लेकिन इस उपकरण से जांचकर्ताओं को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आखिर बोइंग 737-500 विमान जकार्ता से नौ जनवरी को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही भारी बारिश के बीच समुद्र में कैसे गिरा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indonesia has recovered the cockpit voice recorder of the crashed plane of Srivijay Air.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे