कनाडा: पिकअप ट्रक से टकराने और घसीटने के कारण भारतीय छात्र की हुई मौत, 1 साल पहले ही गया था टोरंटो पढ़ने, सम्मान में निकाली जाएगी रैली
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2022 05:10 PM2022-11-27T17:10:38+5:302022-11-27T17:21:26+5:30
भारतीय छात्र कार्तिक सैनी की मौत पर बोलते हुए कनाडा के शेरिडन कॉलेज ने यह पुष्टि की है कि कार्तिक उसका ही छात्र था। कॉलेज ने शुक्रवार को एक ईमेल जारी कहा कि ‘‘हमारा समुदाय कार्तिक के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी है। हम उनके परिवार, मित्रों, साथियों और प्राध्यापकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’’
टोरंटो: कनाडा के टोरंटो में साइकिल से सड़क पार करते वक्त पिकअप ट्रक की चपेट में आने से 20-वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई है। समाचार वेबसाइट ‘सीबीसीडॉटसीए’ की शुक्रवार को प्रकाशित एक खबर में मृतक के रिश्तेदार प्रवीण सैनी के हवाले से बताया गया कि मृतक कार्तिक सैनी अगस्त 2021 में भारत से कनाडा आया था।
शव को भारत लाने की उम्मीद में है परिवार
बहरहाल, पुलिस अभी तक मृतक की पहचान की पुष्टि नहीं कर सकी है। खबर के अनुसार, प्रवीण ने हरियाणा के करनाल से बात की, जहां उनका परिवार रहता है। प्रवीण ने बताया कि परिवार को उम्मीद है कि कार्तिक का शव जल्द से जल्द भारत भेजा जाएगा।
खबर में बताया गया है कि शेरिडन कॉलेज ने पुष्टि की है कि कार्तिक उसका छात्र था। कॉलेज ने शुक्रवार को एक ईमेल में कहा, ‘‘हमारा समुदाय कार्तिक के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी है। हम उनके परिवार, मित्रों, साथियों और प्राध्यापकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’’
क्या है पूरा मामला
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि यह जानलेवा दुर्घटना बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे योंग स्ट्रीट और सेंट क्लेयर एवेन्यू के चौराहे पर हुई है। पुलिस ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिकअप ट्रक से टकराने और घसीटे जाने के कारण साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई है।
Our community grieves. We will gather to remember Kartik Saini, a 20 year old student from India. @RespectTO has organized a memorial ride, ending with the placement of a ghost bike at the crash site. Wednesday, Nov. 30, 6:00-8:00pm. All are welcome. https://t.co/Bq8YiMRdrChttps://t.co/acwFLJEcjcpic.twitter.com/QfabPNM4zl
— Yonge4All (@Yonge4All) November 25, 2022
30 नवंबर को कार्तिक के सम्मान में आयोजित होगी रैली
टोरंटो पुलिस सर्विस की प्रवक्ता कांस्टेबल लॉरा ब्रैबेंट ने बताया कि दुर्घटना की जांच हो रही है। इस बीच, दुर्घटनास्थल पर एक अस्थायी स्मारक बनाया गया है। ऐसे में ‘एडवोकेसी फॉर रिस्पेक्ट फॉर साइकलिस्ट’ 30 नवंबर को कार्तिक के सम्मान में एक रैली आयोजित कर रहा है।