अमेरिका में भारतीय छात्र ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, जिम में चाकू से उस पर हुआ था हमला

By आकाश चौरसिया | Published: November 9, 2023 11:18 AM2023-11-09T11:18:13+5:302023-11-09T11:28:00+5:30

अमेरिका के इंडियाना में भारतीय छात्र की उपचार के बीच मौत हो गई है। उस पर इंडियाना राज्य के एक फिटनेस जिम ने अमेरिकी हमलावर ने सिर पर चाकू से वार किया था। इसके बाद से ही वरुण की हालत नाजुक बनी हुई थी।

Indian student dies during treatment in America he was attacked with a knife in the gym | अमेरिका में भारतीय छात्र ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, जिम में चाकू से उस पर हुआ था हमला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsभारतीय छात्र की मृत्यु अमेरिका में उपचार के दौरान हुईउसके सिर पर चाकू से हमला किया गया थालेकिन, हमले के बाद से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी

नई दिल्ली: अमेरिका में पढ़ रहे 24 वर्षीय भारतीय छात्र पी वरुण राज पुचा पर 29 अक्टूबर को फिटनेस जिम में चाकू से हमला किया गया था। लेकिन, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब उपचार के बीच उसकी मौत हो गई है। इस बात पर वलपरिसो विश्वविद्यालय ने मुहर लगा दी है। खबरों के मुताबिक, यह घटना अमेरिका के राज्य इंडियाना की है। 

इंडियाना के फिटनेस जिम में जॉर्डन अंद्रादे नाम के हमलावर ने उसके सिर पर चाकू से वार किया था। लेकिन, अब पुलिस ये तलाशने की कोशिश कर रही है कि हमले की असल वजह क्या थी?  वरुण वलपरिसो यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस का छात्र था।

वहीं, घटना के बाद ही हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आरोपी पर घातक हथियार से वार करने और हत्या के प्रयास के आरोप के आधार पर उस पर केस चल रहा है।  

वलपरिसो यूनिवर्सिटी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "हमें बहुत भारी मन से कहना पड़ रहा है कि वरुण हमारे बीच नहीं रहे हैं। हमारे कैंपस समुदाय ने अपने किसी एक को खो दिया, और इस विनाशकारी क्षति पर शोक मनाते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं वरुण के परिवार और दोस्तों के साथ हैं।" 

यूनिवर्सिटी के अनुसार, "विश्विविद्यालय वरुण के परिवार से लगातार संपर्क में है और आगे भी जहां कहीं भी उन्हें जरूरत होगी, उन्हें मदद किया जाएगा। हमने वरुण के माता-पिता से पूछा है कि क्या वे वरुण की प्रार्थना सभा में आना चाहेंगे?" 

वरुण तेलंगाना के खम्मान के रहने वाले थे और वह पढ़ने के लिए साल 2022 में अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए गए थे। वरुण का मानना था कि अगले साल कोर्स खत्म होते ही घर वापस लौट आएगा। वहीं, वरुण के कजिन ने एबीसी7 शिकागो को बताया, जब से वरुण पर हमला हुआ उसके बाद से ही उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। उनके मुताबिक, वरुण के शरीर का सिर्फ एक ही हिस्सा काम कर रहा था।  

अनिल बैलेबॉयन उन कुछ रिश्तेदारों में से एक हैं, जो अमेरिका में थे, उनके मुताबिक वरुण के माता-पिता और परिवार के बाकी सदस्य भारत में हैं। उसने कहा कि वह अच्छी शिक्षा पाने की उम्मीद में करीब डेढ़ साल पहले इंडियाना आया था।

Web Title: Indian student dies during treatment in America he was attacked with a knife in the gym

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे