भारतीय मूल के राज पंजाबी अमेरिका के राष्ट्रपति की मलेरिया पहल के वैश्विक समन्वयक नियुक्त किए गए

By भाषा | Updated: February 2, 2021 08:38 IST2021-02-02T08:38:46+5:302021-02-02T08:38:46+5:30

Indian-origin Raj Punjabi appointed as global coordinator of US President's Malaria Initiative | भारतीय मूल के राज पंजाबी अमेरिका के राष्ट्रपति की मलेरिया पहल के वैश्विक समन्वयक नियुक्त किए गए

भारतीय मूल के राज पंजाबी अमेरिका के राष्ट्रपति की मलेरिया पहल के वैश्विक समन्वयक नियुक्त किए गए

(ललित के झा)

वाशिंगटन, दो फरवरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी मलेरिया संबंधी पहल के नेतृत्व के लिए भारतीय मूल के राज पंजाबी को चुना है। राष्ट्रपति की यह पहल मुख्य रूप से अफ्रीकी और एशियाई देशों के लिए है।

पद की शपथ लेने के बाद पंजाबी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका के राष्ट्रपति की मलेरिया पहल का नेतृत्व करने के लिए जो बाइडन ने मुझे राष्ट्रपति का ‘मलेरिया समन्वयक’ नियुक्त किया है।’’

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘सेवा का अवसर मिला और इसके लिए मैं आभारी हूं।’’

लाइबेरिया में जन्मे पंजाबी और उनके परिवार ने 1990 के दशक में गृहयुद्ध के दौरान देश छोड़कर अमेरिका में शरण ली थी।

उन्होंने कहा कि यह अभियान उनके लिए निजी तौर पर महत्व रखता है।

पंजाबी ने कहा, ‘‘मेरे दादा-दादी और माता-पिता भारत में रहने के दौरान मलेरिया से ग्रसित हो गये थे। लाइबेरिया में रहने के दौरान मैं भी मलेरिया के कारण बीमार हुआ था। एक डॉक्टर होने के नाते अफ्रीका में काम करने के दौरान मैंने इस रोग से वहां कई जिंदगियों को खत्म होते देखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin Raj Punjabi appointed as global coordinator of US President's Malaria Initiative

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे