भारतीय मूल की बच्ची ने जलवायु परिवर्तन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता

By भाषा | Updated: October 7, 2021 21:48 IST2021-10-07T21:48:39+5:302021-10-07T21:48:39+5:30

Indian-origin girl wins prestigious award for climate change | भारतीय मूल की बच्ची ने जलवायु परिवर्तन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता

भारतीय मूल की बच्ची ने जलवायु परिवर्तन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता

(अदिति खन्ना)

लंदन, सात अक्टूबर वनों को काटने से रोकने और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने वाली भारतीय मूल की छह वर्षीय बच्ची बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ''डेली प्वांइट ऑफ लाइट अवार्ड'' के लिए चुना गया।

पुरस्कार जीतने वाली अलीशा गढिया एक जलवायु कार्यकर्ता हैं और वह ब्रिटेन की गैर लाभकारी संस्था 'कूल अर्थ' की एंबेसडर भी हैं और उसने संस्था के लिए 3,000 पाउंड की राशि भी एकत्र की है। इसके अलावा, अलीशा वनों की कटाई को रोकने के लिए आदिवासी समुदायों के साथ भी काम करती हैं।

अलीशा ने कहा, '' पुरस्कार जीतने के बाद मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं। मैं पुरस्कार और मुझे पत्र लिखने के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अभारी हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कोई पुरस्कार मिलेगा।''

उन्होंने कहा, '' जलवायु परिवर्तन वास्तव में एक बेहद अहम मुद्दा है और मुझे लगता है कि जागरूकता फैलाकर इस समस्या से निपटा जा सकता है। उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने मेरा सहयोग किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin girl wins prestigious award for climate change

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे