पटरी पर धकेले गए एशियाई व्यक्ति को बचाने के लिए भारतीय मूल के चालक ने रोकी ट्रेन

By भाषा | Updated: May 26, 2021 17:25 IST2021-05-26T17:25:40+5:302021-05-26T17:25:40+5:30

Indian origin driver stopped train to save Asian man pushed on track | पटरी पर धकेले गए एशियाई व्यक्ति को बचाने के लिए भारतीय मूल के चालक ने रोकी ट्रेन

पटरी पर धकेले गए एशियाई व्यक्ति को बचाने के लिए भारतीय मूल के चालक ने रोकी ट्रेन

न्यूयॉर्क, 26 मई अमेरिका में भारतीय मूल के एक सतर्क चालक ने घृणा अपराध के तहत पटरी पर धकेले गए एक एशियाई व्यक्ति को बचाने के लिए समय रहते अपनी ट्रेन के ब्रेक लगा दिए।

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक घटना सोमवार की है जब 29 वर्षीय ट्रेन चालक तोबिन मदाथिल ने पटरी पर धकेले गए एक एशियाई व्यक्ति को देखकर तत्काल ट्रेन के आपातकालीन ब्रेक लगा दिए और ट्रेन पीड़ित से लगभग 30 फुट की दूरी पर रुक गई।

मदाथिल ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने समय रहते ट्रेन रोक दी और यह पीड़ित से नहीं टकराई। भगवान का धन्यवाद।’’

खबरों में कहा गया है कि ट्रेन रोके जाने से कुछ ही क्षण पहले एक सनकी व्यक्ति ने घृणा अपराध के तहत एशियाई व्यक्ति को पटरी पर धकेल दिया था।

मदाथिल ने कहा कि वह अपनी ट्रेन से बाहर निकले और पीड़ित के पास पहुंचे जिसके माथे से खून निकल रहा था। इसके बाद उन्होंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।

माउंट सिनाई मेडिकल सेंटर में पीड़ित को उपचार दिया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मदाथिल ने कहा कि वह जब भी ट्रेन चला रहे होते हैं तो हमेशा सतर्क रहते हैं और उनकी नजर पटरी तथा प्लेटफॉर्म पर रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian origin driver stopped train to save Asian man pushed on track

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे