अमेरिका में दवा कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ की हत्या

By भाषा | Updated: October 30, 2021 17:11 IST2021-10-30T17:11:36+5:302021-10-30T17:11:36+5:30

Indian-origin CEO of pharmaceutical company murdered in US | अमेरिका में दवा कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ की हत्या

अमेरिका में दवा कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ की हत्या

न्यूयार्क, 30 अक्टूबर अमेरिका के न्यूजर्सी प्रांत में एक दवा कंपनी के भारतीय मूल के एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की एक बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी।

सीबीसी न्यूयार्क अखबार के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि न्यूजर्सी के प्लेंसबोरो में मंगलवार सुबह को भारतीय मूल के श्री रंगा अरवापल्ली (54) के घर पहुंचने के तुरंत बाद एक बंदूकधारी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। बंदूकधारी फिलाडेल्फिया के बाहर एक कैसिनो के पास से तड़के साढ़े तीन बजे ही लूटपाट के इरादे से उनके पीछे लग गया था।

न्यूयार्क पोस्ट अखबार के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पेंसिलवेनिया के कैसिनो से न्यूजर्सी तक करीब 80 किलोमीटर तक ‘ दवा कंपनी के अधिकारी’ का पीछा किया गया और न्यूजर्सी में उन्हें उनके घर में डकैती के प्रयास के दौरान मार डाला गया। उस वक्त उनकी पत्नी एवं बेटी सो रही थीं।

अखबार के अनुसार, अरवापल्ली ने पार्क्स कैसिनो में मंगलवार को तड़के जीती गई 10000 डॉलर की रकम को भुनाया था, जब उसे पेंसिलवेनिया के 27 वर्षीय जेकाई रीड जॉन ने देख लिया था।

पुलिस ने जेकाई रीड-जॉन को गिरफ्तार कर लिया है और उसपर हत्या का आरोप लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin CEO of pharmaceutical company murdered in US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे