लंदन में भारतीय दूतावास ने जारी किया अलर्ट, लोकल न्यूज और एडवाइजरी को फॉलो करें नागरिक

By आकाश चौरसिया | Updated: August 6, 2024 14:45 IST2024-08-06T14:14:09+5:302024-08-06T14:45:25+5:30

लंदन स्थित भारत से आएं नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की, साथ में ये भी कहा कि उन जगहों पर जानें से बचें, जहां हिंसा और माहौल खराब हैं। इसे पहले से जानने के लिए आप लोकल न्यूज और एडवाइजरी पर नजर बनाएं रखें।

Indian Embassy in London issued alert citizens should follow local news and advisory before travelling | लंदन में भारतीय दूतावास ने जारी किया अलर्ट, लोकल न्यूज और एडवाइजरी को फॉलो करें नागरिक

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsलंदन में स्थित भारतीय दूतावास ने सलाह जारी कीयात्रियों को यूनाइटेड किंगडम में यात्रा करते समय सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दीब्रिटेन में एक दशक से भी अधिक समय में भड़की सबसे बुरी दंगे की घटना

नई दिल्ली: लंदन में स्थित भारतीय दूतावास ने सलाह जारी करते हुए भारतीय यात्रियों को यूनाइटेड किंगडम में यात्रा करते समय सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी है। यह ब्रिटेन में एक दशक से भी अधिक समय में भड़की सबसे बुरी दंगे की घटना है, जहां हिंसक प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर प्रवासियों, विशेषकर मुसलमानों पर हमला किया है।

लंदन में स्थित भारतीय दूतावास ने अलर्ट जारी कर नागरिकों को कॉन्सूलेट पर सीधा संपर्क करने को दिया। यही नहीं पूरा पता अपने इंडिया हाऊस, एलटविक, लंदन डबल्यूसी 2 बी 4 एनए, फोन नंबर +44 (0) 20 7836 9417 और ईमेल inf.london@mea.gov.in भी दिया है। 

उच्चायोग ने यात्रा परामर्श में कहा कि भारतीय यात्रियों को स्थानीय समाचारों से अवगत रहना चाहिए और उन क्षेत्रों से बचना चाहिए जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

भारतीय दूतावास ने कहा, ''लंदन में स्थित उच्चायोग (दूतावास) स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। भारत से आने वाले पर्यटकों को ब्रिटेन में यात्रा करते समय सतर्क रहने और उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।''

लंदन में किस तरह और क्यों हो रहे दंगे
पिछले हफ्ते साउथपोर्ट में तीन युवा लड़कियों की चाकू मारकर हत्या का फायदा आप्रवासी विरोधी और मुस्लिम विरोधी समूह ने उठाया है। दुष्प्रचार ऑनलाइन फैलाया गया है और दूर-दराज के लोगों द्वारा इसे बढ़ावा दिया गया, जिससे विभिन्न कस्बों और शहरों में अशांति भड़क गई है। 

Web Title: Indian Embassy in London issued alert citizens should follow local news and advisory before travelling

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे