लंदन में भारतीय दूतावास ने जारी किया अलर्ट, लोकल न्यूज और एडवाइजरी को फॉलो करें नागरिक
By आकाश चौरसिया | Updated: August 6, 2024 14:45 IST2024-08-06T14:14:09+5:302024-08-06T14:45:25+5:30
लंदन स्थित भारत से आएं नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की, साथ में ये भी कहा कि उन जगहों पर जानें से बचें, जहां हिंसा और माहौल खराब हैं। इसे पहले से जानने के लिए आप लोकल न्यूज और एडवाइजरी पर नजर बनाएं रखें।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली: लंदन में स्थित भारतीय दूतावास ने सलाह जारी करते हुए भारतीय यात्रियों को यूनाइटेड किंगडम में यात्रा करते समय सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी है। यह ब्रिटेन में एक दशक से भी अधिक समय में भड़की सबसे बुरी दंगे की घटना है, जहां हिंसक प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर प्रवासियों, विशेषकर मुसलमानों पर हमला किया है।
British government & its law enforcement agencies need to be held accountable over the recent riots of the Islamists & far-right thugs in #UK. They have created a civil war in the country. They first permitted Islamists take over streets of #London for months which helped… pic.twitter.com/kfwvsDt4ld
— Babak Taghvaee - The Crisis Watch (@BabakTaghvaee1) August 4, 2024
लंदन में स्थित भारतीय दूतावास ने अलर्ट जारी कर नागरिकों को कॉन्सूलेट पर सीधा संपर्क करने को दिया। यही नहीं पूरा पता अपने इंडिया हाऊस, एलटविक, लंदन डबल्यूसी 2 बी 4 एनए, फोन नंबर +44 (0) 20 7836 9417 और ईमेल inf.london@mea.gov.in भी दिया है।
उच्चायोग ने यात्रा परामर्श में कहा कि भारतीय यात्रियों को स्थानीय समाचारों से अवगत रहना चाहिए और उन क्षेत्रों से बचना चाहिए जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
Indian travellers would be aware of recent disturbances in some parts of the United Kingdom. The High Commission of India in London is closely monitoring the situation. Visitors from India are advised to stay vigilant and exercise due caution while travelling in the UK. It is… pic.twitter.com/0t1f35qU3G
— ANI (@ANI) August 6, 2024
भारतीय दूतावास ने कहा, ''लंदन में स्थित उच्चायोग (दूतावास) स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। भारत से आने वाले पर्यटकों को ब्रिटेन में यात्रा करते समय सतर्क रहने और उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।''
लंदन में किस तरह और क्यों हो रहे दंगे
पिछले हफ्ते साउथपोर्ट में तीन युवा लड़कियों की चाकू मारकर हत्या का फायदा आप्रवासी विरोधी और मुस्लिम विरोधी समूह ने उठाया है। दुष्प्रचार ऑनलाइन फैलाया गया है और दूर-दराज के लोगों द्वारा इसे बढ़ावा दिया गया, जिससे विभिन्न कस्बों और शहरों में अशांति भड़क गई है।