कंपनी के 1200 उपयोगकर्ताओं के अकाउंट मिटाने के दोषी भारतीय को दो साल की सजा

By भाषा | Updated: March 24, 2021 11:18 IST2021-03-24T11:18:13+5:302021-03-24T11:18:13+5:30

Indian convicted for erasing accounts of 1200 users of the company sentenced to two years | कंपनी के 1200 उपयोगकर्ताओं के अकाउंट मिटाने के दोषी भारतीय को दो साल की सजा

कंपनी के 1200 उपयोगकर्ताओं के अकाउंट मिटाने के दोषी भारतीय को दो साल की सजा

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 24 मार्च अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया की अदालत ने नौकरी से निकाले जाने के बाद कंपनी के सर्वर तक पहुंच बनाने और माइक्रोसॉफ्ट के करीब 1200 यूजर्स के अकाउंट हटाने के दोषी भारतीय को दो साल कैद की सजा सुनाई है।

यहां जारी बयान के मुताबिक, दीपांशु खेर को 11 जनवरी 2021 को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह भारत से अमेरिका लौटा था। खेर को उसके खिलाफ लंबित वारंट के बारे में जानकारी नहीं थी।

अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी रैंडी ग्रॉसमैन ने मंगलवार को कहा, ‘‘यह क्षति पहुंचाने का कृत्य कंपनी के लिए विनाशकारी था।’’

यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की न्यायाधीश मर्लिन हफ फैसला सुनाते हुए रेखांकित किया कि खेर ने जानबूझकर कंपनी पर जटिल हमला किया जो पूर्व नियोजित था एवं बदले की भावना से किया गया था।

अदालत ने खेर को दो साल कैद की सजा सुनाने के साथ ही तीन साल अतिरिक्त निगरानी में रखने एवं उसकी वजह से कंपनी को हुए 5,67,084 डॉलर के नुकसान की क्षतिपूर्ति करने का भी आदेश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian convicted for erasing accounts of 1200 users of the company sentenced to two years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे