संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय नागरिक पर अपने ही देश की महिला से छेड़खानी का आरोप
By भाषा | Updated: November 2, 2020 22:38 IST2020-11-02T22:38:01+5:302020-11-02T22:38:01+5:30

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय नागरिक पर अपने ही देश की महिला से छेड़खानी का आरोप
दुबई, दो नवंबर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 39 साल के एक भारतीय नागरिक पर लिफ्ट के अंदर अपने ही देश की एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। सोमवार को मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी मिली है ।
गल्फ न्यूज की खबरों में कहा गया है कि दुबई की एक अदालत में रविवार को सुनवाई हुयी कि एक भारतीय नागरिक ने लिफ्ट में महिला को अनुचित तरीके से छुआ।
इसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिक की पहचान नहीं हुयी है । उसने अल नहादा स्थित एक आवासीय इमारत की लिफ्ट में अपने ही देश की महिला का पीछा किया ।
खबरों में कहा गया है कि 32 साल की गृहिणी ने बताया कि वह अपने आवास की तरफ जा रही थी कि अचानक उसने महसूस किया कि वह व्यक्ति उसका पीछा कर रहा है ।
महिला ने अपने बयान में कहा, ''मैं अपने इमारत की लिफ्ट में घुस गयी । मेरे पीछे वह भी आया । हम उसमें अकेले थे और उसने मेरे शरीर को छुआ । जब दरवाजा खुला तो मैने शोर मचाया और अपने घर की तरफ भागी।''
महिला ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर उसके पति ने दुबई पुलिस को बुला लिया ।
पुलिस ने बाद में भारतीय नागरिक का पता लगा लिया और पूछताछ में उसने महिला के साथ छेड़खानी करने की बात स्वीकार कर ली।
मामले की सुनवाई अब 27 दिसंबर को होगी।