धोखाधड़ी के जुर्म में भारतीय-अमेरिकी नर्स को 20 साल की जेल

By भाषा | Updated: May 30, 2021 13:49 IST2021-05-30T13:49:57+5:302021-05-30T13:49:57+5:30

Indian-American nurse jailed for 20 years for cheating | धोखाधड़ी के जुर्म में भारतीय-अमेरिकी नर्स को 20 साल की जेल

धोखाधड़ी के जुर्म में भारतीय-अमेरिकी नर्स को 20 साल की जेल

(सीमा हाकू काचरू)

ह्यूस्टन, 30 मई एक भारतीय-अमेरिकी नर्स को अमेरिका में स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी के एक मामले में भूमिका के लिए 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई और 5.2 करोड़ डॉलर से अधिक का हर्जाना भरने का आदेश दिया।

टेक्सास की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी प्रेरक शाह ने बताया कि त्रिविकराम रेड्डी (39) ने अक्टूबर 2020 में धोखाधड़ी करने की साजिश रचने का गुनाह कबूल कर लिया। उस पर मेडीकेयर तथा निजी बीमा प्रदाताओं को धोखा देने के लिए एक साजिश में शामिल होने का आरोप है और उसे 25 मई को सजा सुनाई गई।

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, नर्स के तौर पर काम कर रहे रेड्डी ने कई बीमा कंपनियों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए एक साजिश रची।

अभियोजकों ने बताया कि रेड्डी ने छह डॉक्टरों के नंबरों का इस्तेमाल कर मरीजों के फर्जी बिल बनाए और यह दावा किया कि उक्त डॉक्टर इन मरीजों का इलाज कर रहे हैं जबकि उन्होंने कभी उनका इलाज नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-American nurse jailed for 20 years for cheating

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे