भारत को 50 वेंटीलेटर भेज रहा है भारतीय-अमेरिकी फाउंडेशन

By भाषा | Updated: April 28, 2021 11:23 IST2021-04-28T11:23:35+5:302021-04-28T11:23:35+5:30

Indian-American Foundation sending 50 ventilators to India | भारत को 50 वेंटीलेटर भेज रहा है भारतीय-अमेरिकी फाउंडेशन

भारत को 50 वेंटीलेटर भेज रहा है भारतीय-अमेरिकी फाउंडेशन

(सीमा हाकू काचरू)

ह्यूस्टन, 28 अप्रैल यूएस इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स (यूएसआईसीओसी) फाउंडेशन तथा उसके साझेदार संगठन कोविड-19 की दूसरी जानलेवा लहर से लड़ने में मदद के लिए भारत को अन्य चिकित्सा सामान के अलावा 50 वेंटीलेटर भेज रहे हैं।

फाउंडेशन ने मंगलवार को 20 वेंटीलेटर भेजने की व्यवस्था की। वह अगले कुछ दिनों में 30 और वेंटीलेटर भेजेगा।

यूएसआईसीओसी ने कहा कि ये वेंटीलेटर अस्पतालों में वितरण के लिए नयी दिल्ली में स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी को भेजे जाएंगे।

यूएसआईसीओसी के संस्थापक अध्यक्ष पद्म श्री अशोक मागो ने कहा, ‘‘हम जरूरत के वक्त में हर तरीके से भारत की मदद करके खुश हैं।’’

इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन (आईएसीसीजीएच) के संस्थापक सचिव और कार्यकारी निदेशक जगदीप अहलूवालिया ने कहा कि वे भारत में अस्पतालों, एनजीओ, मेडिकल स्कूलों और सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय कर रहे है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपकरण प्रशिक्षित पेशेवरों के पास पहुंचे जो फौरन इनका इस्तेमाल कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-American Foundation sending 50 ventilators to India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे