भारत ने श्रीलंका में कोविशील्ड टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के फैसले का स्वागत किया

By भाषा | Updated: January 22, 2021 23:42 IST2021-01-22T23:42:48+5:302021-01-22T23:42:48+5:30

India welcomes decision to approve emergency use of Kovishield vaccine in Sri Lanka | भारत ने श्रीलंका में कोविशील्ड टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के फैसले का स्वागत किया

भारत ने श्रीलंका में कोविशील्ड टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के फैसले का स्वागत किया

कोलंबो, 22 जनवरी भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए जा रहे कोविशील्ड टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के श्रीलंका के फैसले का स्वागत किया है।

भारत ने अपनी ''पहले पड़ोसी'' नीति के तहत सहायता के तौर पर नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और मालदीव को सहायता के रूप में कोविड-19 टीके भेजे हैं।

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करके मंजूरी देने के श्रीलंका सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘'कोविशील्ड टीकों के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने के श्रीलंका सरकार के फैसले का स्वागत है। इससे भारत से श्रीलंका को टीकों की आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India welcomes decision to approve emergency use of Kovishield vaccine in Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे