भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को भारत ने किया खारिज

By भाषा | Published: January 2, 2019 04:44 PM2019-01-02T16:44:35+5:302019-01-02T16:44:35+5:30

पाक सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के निदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मंगलवार को एक ट्वीट में ड्रोन की फोटो जारी की थी।

India rejects Pakistan's claim to kill Indian spy quadcopter | भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को भारत ने किया खारिज

Courtesy: Dawn

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने नियंत्रण रेखा पर बाग सेक्टर में पाकिस्तानी क्षेत्र के ऊपर उड़ रहे एक ‘भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर’ को मार गिराया है। भारतीय सेना ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है।

पाक सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के निदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने मंगलवार को एक ट्वीट में ड्रोन की फोटो जारी की थी।

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगते बाग सेक्टर में भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को मार गिराया।’’ गफूर ने कहा कि किसी भी क्वाडकॉप्टर को नियंत्रण रेखा पार नहीं करने दी जाएगी।

वहीं, नई दिल्ली में भारतीय सेना के सूत्रों ने ‘भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर’ को मार गिराने के पाकिस्तानी सेना के दावे को खारिज किया। इसने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।

पाकिस्तान के रक्षा अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पिछले साल भारत के चार घुसपैठिया ड्रोन मार गिराए थे।

Web Title: India rejects Pakistan's claim to kill Indian spy quadcopter

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे