लाइव न्यूज़ :

भारत-नेपाल 19 सितंबर तक सभी मामले सुलझाने पर हुए राजी, PM मोदी ने किया ये आह्वान

By भाषा | Updated: May 12, 2018 04:35 IST

मोदी ने कहा, 'भारत एकजुट, समृद्ध और मजबूत नेपाल का समर्थन करता है।' उन्होंने यह बात ओली की इस टिप्पणी के बाद की कि नेपाल की इच्छा द्विपक्षीय भरोसे पर मजबूत संबंध सृजित करने की है ताकि यह कभी-भार होने वाले किसी मतभेदों से प्रभावित नहीं हो जो पड़ोसियों के बीच स्वभाविक है।' 

Open in App

काठमांडू, 12 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत एकजुट, समृद्ध और मजबूत नेपाल का समर्थक है। उन्होंने चारों तरफ से स्थल से घिरे नेपाल को जल-थल संपर्क वाला देश बनाने का आह्वान किया। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के साथ अकेले में बैठक के बाद मोदी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच लंबी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रिश्तों के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। 

मोदी ने कहा, 'भारत एकजुट, समृद्ध और मजबूत नेपाल का समर्थन करता है।' उन्होंने यह बात ओली की इस टिप्पणी के बाद की कि नेपाल की इच्छा द्विपक्षीय भरोसे पर मजबूत संबंध सृजित करने की है ताकि यह कभी-भार होने वाले किसी मतभेदों से प्रभावित नहीं हो जो पड़ोसियों के बीच स्वभाविक है।' 

स्पष्ट रूप से ओली का इशारा 2015 में नेपाल द्वारा नये संविधान अपनाये जाने के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आया तनाव था। इससे नेपाल सात प्रांतीय इकाइयों में तब्दील हुआ और मधेसियों को हाशिये पर डाल दिया। बहुसंख्यक मधेसी भारतीय मूल के हैं और तराई में रहते हैं। 

उसके बाद सितंबर 2015 से फरवरी 2016 के बीच छह महीने तक लंबा आंदोलन चला था। ओली के पहले कार्यकाल में हुए उस आंदोलन में 50 से अधिक लोग मारे गये थे। ओली ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और मैंने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर वार्ता पूरी की। यह बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।' 

उन्होंने कहा कि दोनों देश सभी मामलों को 19 सितंबर तक सुलझाने पर राजी हुए हैं। 19 सितंबर नेपाल का संविधान दिवस है। ओली ने कहा , 'हम अपने रिश्तों को समानता, द्वपिक्षीय भरोसे , सम्मान तथा लाभ के आधार आगे बढ़ाने को अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। पड़ोसी देशों के बीच संबंध अन्य के मुकाबले अलग होता है। हमारी विदेश नीति में पड़ोसी को शीर्ष प्राथमिकता दी गयी है।' 

इस पर मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद यह उनकी तीसरी नेपाल यात्रा है और यह बताता है कि उनकी सरकार नेपाल के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर काफी प्रतिबद्ध है। उन्होंने चारों तरफ से स्थल से घिरे नेपाल को जल - थल संपर्क वाला देश बनाने का आह्वान किया। मोदी ने नेपाल में 2015 में नये संविधान के लागू होने के बाद लगातार तीन सफल चुनावों की सराहना की।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने पूर्वी नेपाल में प्रस्तावित 900 मेगावाट क्षमता की अरूण-तृतीय पनबिजली संयंत्र की आधारशिला संयुक्त रूप से रखी। दोनों नेताओं ने यहां से रिमोट प्रणाली के जरिए इस बिजलीघर की नींव रखी। यह परियोजना पूर्वी नेपाल के तुमलीनगतार क्षेत्र में प्रस्तावित है। इससे नेपाल में 1 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आने व हजारों रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। 

उल्लेखनीय है कि इन्वेस्टमेंट बोर्ड नेपाल ( आईबीएन ) ने हाल ही में सतलुज जल विद्युत निगम पावर डेवलपमेंट कंपनी को अरूण -3 पनबिजली परियोजना से बिजली उत्पादन का लाइसेंस दिया था। सतलुज जल विद्युत निगम पावर डेवलपमेंट कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व वाली सतलुज जल विद्युत निगम की अनुषंगी है। आईबीएन के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई बैठक में किए गए फैसले के अनुसार यह मंजूरी प्रदान की गई है। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीनेपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद